बड़ी खबरें

बिहार में हटाए गए 65 लाख मतदाताओं के नाम, शीर्ष अदालत ने चुनाव आयोग से शनिवार तक मांगी जानकारी 16 घंटे पहले PM मोदी गलवान झड़प के बाद पहली बार चीन जाएंगे:SCO समिट में शामिल होंगे; मोदी 11 साल में 5 बार चीन जा चुके हैं 16 घंटे पहले उत्तरकाशी में जलप्रलय: मलबे के बीच जिंदगी की तलाश...राहत-बचाव कार्यों में जुटे 225 से अधिक जवान 14 घंटे पहले उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA को शिंदे का बिना शर्त समर्थन, दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद एलान 14 घंटे पहले

आईपीएस विजय कुमार बने यूपी के नए कार्यवाहक डीजीपी

Blog Image

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी विजय कुमार (IPS Vijay kumar) को यूपी का नया कार्यवाहक डीजीपी (DJP) नियुक्त किया है। आपको बता दें कि यूपी के कार्यवाहक डीजीपी आरके विश्वकर्मा के रिटायरमेंट के बाद अब यूपी पुलिस को नया कार्यवाहक डीजीपी मिला है।कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार को डीजी विजलेंस, डीजी सीबीसीआईडी का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

पिछले एक साल से है कार्यवाहक डीजीपी के पास है कमान 

पिछले एक साल से यूपी पुलिस (UP Police) का कमान कार्यवाहक डीजीपी के पास है। 11 मई को 2022 को पूर्णकालिक डीजीपी मुकुल गोयल (Mukul Goyal) को अचानक हटा दिया गया था। इसके बाद से कार्यवाहक डीजीपी के भरोसे ही यूपी पुलिस काम कर रही है। आपको बता दें कि कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार साल 2024 में रिटायर होंगे।

अन्य ख़बरें