बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 5 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 5 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 5 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 5 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 5 घंटे पहले

ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ेंगी टेली कंसल्टेंसी और हेल्थ ATM सुविधाएं

Blog Image

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्च स्तरीय बैठक में दिशा निर्देश दिए हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में टेली कंसल्टेंसी एवं हेल्थ एटीएम की सुविधाओं का विस्तार किया जाए ताकि बीमार होने पर दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अच्छे डॉक्टर का परामर्श मिल सके। सीएम योगी ने कहा है कि हेल्थ एटीएम के लिए प्रशिक्षित मैनपावर तैयार कर उनकी भर्ती की जाए। इसके साथ ही उन्होंन कहा है कि टेली कंसलटेंसी के माध्यम से उपचार कराने के लिए लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किया जाए। योगी ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी अस्पतालों में उपचार के लिए आने वाले रोगियों को मेडिकल कॉलेज एवं बड़े चिकित्सा संस्थानों के डॉक्टरों से ऑनलाइन चिकित्सा परामर्श दिलाने पर जोर दिया जाए। जिससे गांव में रहने वाले लोगों को उपचार के लिए शहर की ओर ना दौड़ लगाने पड़े।

संचारी रोग अभियान से मिला अच्छा संदेश- योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बीते अप्रैल महीने में संचारी रोग अभियान के माध्यम से लोगों को अच्छा संदेश दिया गया है लोगों में संचारी रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ी है। ऐसे ही प्रयास लगातार जारी रखें जाएं। जैसे गोरखपुर बस्ती देवीपाटन मंडल में इंसेफलाइटिस बरेली व आसपास के मंडलों में मलेरिया और बुंदेलखंड के क्षेत्र में चिकनगुनिया से बचाव के लिए सक्रियता बढ़ाई गई, डेंगू व मलेरिया इतिहास से बचाव के लिए वैसे ही प्रयास किए जाएं। जिस तरह इंसेफलाइटिस पर रोकथाम के प्रयास किए गए हैं। इन कामों के लिए बाल रोग विशेषज्ञों की भी मदद ली जाए।  मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए बेहतर एक्शन प्लान तैयार किया जाए।  मुख्यमंत्री योगी ने कोरोना वायरस से सर्तक रहने का संदेश देते हुए कहा है कि भले ही कोरोना वायरस अब कम हो गया है, लेकिन इससे बचाव और सर्तक रहने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन कम से कम 35000 लोगों की कोरोना वायरस की जांच कराई जा रही है।

 

 

अन्य ख़बरें