बड़ी खबरें

सरकार का सख्त संदेश, भविष्य में किसी भी आतंकवादी कृत्य को 'युद्ध की कार्रवाई' मानेगा भारत 14 घंटे पहले दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम लागू; पाकिस्तान ने लगाई गुहार, फिर तैयार हुआ भारत 13 घंटे पहले पंजाब बॉर्डर पर आर्मी अलर्ट रहेगी 12 घंटे पहले राजस्थान बॉर्डर पर सीजफायर:जोधपुर-जैसलमेर समेत 6 जिलों में ब्लैकआउट खत्म 12 घंटे पहले

बनारस के पप्पू चाय वाले की बिगड़ी तबीयत, पीएम ने हालचाल जाननें के दिए निर्देश

Blog Image

पीएम मोदी का काशी के लोगों के प्रति एक अलग ही लगाव देखने को मिलता है। वह अक्सर काशी का दौरा करते हैं और शहर के लोगों से मिलते हैं और आज एक फिर से पीएम मोदी ने बनारस के अस्सी स्थित मशहूर पप्पू चाय वाले विश्वनाथ सिंह उर्फ पप्पू का हालचाल पूछकर काशी के लोगों के प्रति अपना प्रेम जाहिर किया है।

हालचाल जाननें के दिए निर्देश- 

आपको बता दे कि पप्पू चाय वाले काशी के एक लोकप्रिय व्यक्ति हैं। उनकी दुकान अस्सी घाट पर स्थित है और यहाँ आने वाले लोग उनकी चाय का आनंद लेते हैं। अचानक पप्पू चाय वाले की तबीयत खराब होने की खबर सुनकर प्रधानमंत्री मोदी ने उनके हालचाल जाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने पप्पू चाय वाले को बेहतर इलाज के लिए भी निर्देशित किया। 

पीएमओ से आया फोन-

मिली हुई जानकारी के मुताबिक बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अशोक पांडे ने एक बातचीत के दौरान बताया कि वाराणसी के अस्सी स्थित बनारस में पप्पू चाय वाले की मशहूर और पुरानी दुकान है। इस दुकान के मालिक विश्वनाथ सिंह उर्फ पप्पू की तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें आनंदमयी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान हमें पीएमओ से कॉल आता है और अस्पताल पहुंचकर विश्वनाथ सिंह को तत्काल बेहतर इलाज और अच्छी तरह देखभाल कराने के लिए निर्देशित किया जाता है।  

प्रधानमंत्री को काशी के लोगों की विशेष चिंता रहती है और इसीलिए उन्होंने पप्पू के बेहतर स्वास्थ्य लाभ की कामना से हम सभी को तत्पर रहने के लिए निर्देशित कराया है। उन्होंने कहा कि इसके बाद हमने अस्पताल पहुंचकर पप्पू जी का हाल-चाल जाना और उन्हें सभी प्रकार के चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भी आश्वस्त किया। वहीं अब तक मिली जानकारी के अनुसार, विश्वनाथ सिंह अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर लौट चुके हैं और उनकी तबीयत पहले से काफी बेहतर है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें