बड़ी खबरें

केंद्र सरकार ने लोकसभा से वापस लिया आयकर विधेयक, प्रवर समिति की रिपोर्ट के बाद फैसला 23 घंटे पहले बिहार में मतदाता सूची के प्रारूप में 65 लाख नामों का अंतर, चुनाव आयोग ने बताई वजह; जानें 23 घंटे पहले यूपी सरकार के अध्यादेश से गठित समिति को निलंबित करेगा सुप्रीम कोर्ट, कहा- नई कमेटी बनाएंगे 23 घंटे पहले

बरेली एयरपोर्ट से देश के पांच और शहरों के लिए शुरु होगी उड़ान

Blog Image

तीन साल पहले बरेली शहर के वासियों को हवाई सफर की सौगात मिली थी। तब से लेकर अब तक कई नई उड़ानों का विस्तार हुआ है। बरेली एयरपोर्ट ने देश के कई शहरों से कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया है। रोजाना यहां से करीब 300 से अधिक लोग सफर करते हैं। इसको देखते हुए एयरपोर्ट निदेशक की ओर से लखनऊ, चेन्नई, पुणे, सूरत और हैदराबाद समेत देश के पांच प्रमुख शहरों के लिए उड़ानें शुरू करने के लिए कई एयरवेज कंपनियों को आमंत्रित किया गया है। यदि ये उड़ाने शुरु होती हैं तो इससे शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन सहित औद्योगिक क्षेत्र के विकास की रफ्तार और तेज होगी।

रोजाना 300 से अधिक लोग करते हैं यात्रा-

आपको बता दें कि बरेली एयरपोर्ट से हवाई यात्रा की मांग लगातार बढ़ रही है। बरेली और आसपास के इलाकों के लोगों ने इस सुविधा का भरपूर लाभ उठाया है। बरेली से मुंबई, बेंगलुरू और दिल्ली की हवाई यात्रा करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मुरादाबाद और कुमाऊं के शहरों से भी मुंबई और बेंगलुरू के लिए खूब एयर ट्रैफिक मिल रहा है। इन दोनों शहरों के लिए बरेली से रोज 300 से ज्यादा यात्री उड़ान भर रहे हैं। महीने का औसत पांच हजार से ज्यादा यात्रियों का है। हालांकि मुंबई और बेंगलुरू से बरेली आने वालों की संख्या कम है।

देश के कई शहरों को जोड़ेएंगी नई उड़ाने-

मुंबई और बेंगलुरू के साथ दक्षिण के शहरों में नौकरी करने वालों का भी बरेली आना-जाना बढ़ा है। इसी को देखते हुए एयरपोर्ट निदेशक अवधेश अग्रवाल की ओर एयरवेज कंपनियों को नई उड़ानें शुरू करने के लिए आमंत्रित किया गया है। ऑपरेटिंग शेड्यूल तय हो चुके हैं। एयरक्राफ्ट की भी कमी है। जल्द ही देश के कई शहरों के लिए उड़ानें शुरू होंगी। जैसे ही कोई प्रस्ताव मिलेगा, तत्काल जरूरी औपचारिकताएं पूरी कराई जाएंगी। फिलहाल तीन दिन मुंबई, चार दिन बंगलूरू और दिल्ली के लिए भी चार दिन फ्लाइट मिल रही हैं। जयपुर की उड़ान अभी स्थगित चल रही है।

बरेली से दुबई, कतर के लिए भी होती है बुकिंग-
इसी के साथ बता दे कि यहां से मुंबई व दिल्ली होकर दुबई, कतर आदि देशों के लिए सर्वाधिक बुकिंग होती है। खाड़ी देशों की यात्रा पर जाने वाले ज्यादातर कामगार वर्ग के लोग होते हैं। वहीं, पर्यटन के लिहाज से यहां से कनेक्टिंग फ्लाइट के जरिये थाईलैंड की भी बुकिंग होती रहती है। वहीं बरेली हवाई अड्डे से नई उड़ानों के शुरु होने से चेन्नई, हैदराबाद, पुणे, अहमदाबाद व लखनऊ हर क्षेत्र के लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। साथ ही रोजगार के भी अवसर पैदा होंगे। उन्हें अन्य प्रमुख शहरों के लिए यात्रा करने में भी आसानी होगी। इससे क्षेत्र के व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

 

 

 

 

 

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें