बड़ी खबरें

राजस्थान रीट परीक्षा का परिणाम घोषित, 6.36 लाख अभ्यर्थी हुए पास 9 घंटे पहले राजस्थान, पंजाब के बॉर्डर के पास बसे इलाकों में ब्लैकआउट:जम्मू-कश्मीर में भी हाई अलर्ट 8 घंटे पहले ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने 'राष्ट्रीय एकता रैली' में लिया हिस्सा 8 घंटे पहले बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तानी पीएम ने अमेरिकी विदेश मंत्री से की बातचीत 8 घंटे पहले पाकिस्तान ने जम्मू पर सुसाइड ड्रोन्स से किया हमला, एयरपोर्ट को बनाया निशाना 7 घंटे पहले

यूपी में होगी टेलीमेट्रिक वेदर स्टेशन से सूखे की मॉनिटरिंग

Blog Image

उत्तर प्रदेश में सूखे की मॉनिटरिंग के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों की तहसीलों में टेलीमेट्रिक वेदर स्टेशन (TWS) की स्थापना की जाएगी। पहले चरण में सूखे से ज्यादा प्रभावित रहने वाले विभिन्न जिलों की 100 तहसीलों में टेलीमेट्रिक वेदर स्टेशन बनाए जाएंगे। इसमें बुंदेलखंड के सात जिलों, सोनभद्र और मीरजापुर को प्राथमिकता दी जाएगी, क्योंकि यहां पर हर साल सूखे की संभावना बनी रहती है। इसे लेकर राहत आयुक्त कार्यालय की ओर से अपर जिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। 

पहले चरण में सौ तहसीलों में (TWS)-

प्रमुख सचिव राजस्व पी. गुरु प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में हर साल सूखे के कारण किसानों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। उनकी इस समस्या को देखते हुए पहले चरण में प्रदेश के विभिन्न जिलों की सौ तहसीलों में टेलीमेट्रिक वेदर स्टेशन स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। इसके बाद प्रदेश के सभी जिलों की समस्त तहसीलों में टीडब्ल्यूएस को स्थापित किया जाएगा। 

दस करोड़ रुपये की धनराशि-

राहत आयुक्त जीएस नवीन ने बताया कि पहले चरण में भी हर साल सूखे से ज्यादा प्रभावित होने वाले बुंदेलखंड के 7 जिलों (बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, झांसी, ललितपुर, महोबा और जालौन) की सभी तहसीलों में प्राथमिकता के आधार पर वेदर स्टेशन स्थापित किये जाएंगे। इसके साथ ही सोनभद्र की सभी तहसीलों, मीरजापुर की 2 तहसीलाें और प्रदेश के सभी जिलों की एक-एक तहसील में टेलीमेट्रिक वेदर स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। इसके लिये 10 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की गयी है। इसको लेकर सभी जिलों के अपर जिलाधिकारियों को जमीन चिह्नीकरण के दौरान आवश्यक गाइड लाइन जारी की गयी है। वहीं इसके बाद प्रदेश की सभी तहसीलों और ब्लॉक में वेदर स्टेशन की स्थापना की जाएगी।

अन्य ख़बरें