बड़ी खबरें

सरकार का सख्त संदेश, भविष्य में किसी भी आतंकवादी कृत्य को 'युद्ध की कार्रवाई' मानेगा भारत एक दिन पहले दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम लागू; पाकिस्तान ने लगाई गुहार, फिर तैयार हुआ भारत एक दिन पहले पंजाब बॉर्डर पर आर्मी अलर्ट रहेगी एक दिन पहले राजस्थान बॉर्डर पर सीजफायर:जोधपुर-जैसलमेर समेत 6 जिलों में ब्लैकआउट खत्म एक दिन पहले

लोस चुनाव को लेकर कांग्रेस का नया दांव, आज से शुरु होगा दलित गौरव संवाद अभियान

Blog Image

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां पूरी तैयारियों के साथ मैदान में उतर चुकी हैं। ऐसे में कांग्रेस ने भी यूपी चुनाव जीतने के लिए दलितों को आधार बनाया है। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता आज से ही लोकसभा चुनाव को लेकर दलित बस्तियों में जाकर दलित गौरव संवाद अभियान की शुरुआत करेंगे।

आपको बता दे कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कांशीराम की पुण्यतिथि पर श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए ‘स्वाभिमान के वास्ते, संविधान के रास्ते’ नारे के साथ दलितों को जोड़ने के लिए अभियान शुरू करने की बात कही। इस दौरान बताया कि यह अभियान संविधान दिवस 26 नवंबर तक चलेगा। इसके तहत विधानसभा क्षेत्रवार दलितों को जोड़ा जाएगा।   

उन्होंने कहा कि कांशीराम के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। इस अभियान के तहत हर विधानसभा क्षेत्र में 250 डॉक्टर, इंजीनियर, अध्यापक सहित अन्य प्रभावशाली दलित वर्ग के व्यक्तियों से संपर्क किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत करीब 500 दलित अधिकार मांग पत्रों को भरवाया जाएगा। कांग्रेस के कार्यकर्ता हर क्षेत्र के दलित बस्तियों में 10 रात्रि चौपाल कार्यक्रम आयोजित करेंगे। जिसको लेकर हर लोकसभा में सामूहिक चर्चा (दलित एजेंडा) के तहत कोर ग्रुप का गठन किया जाएगा। साथ ही सभी 18 मंडलों पर एक दिवसीय दलित गौरव यात्रा निकाली जाएगी। 

यूपी में लगभग 22 प्रतिशत दलितों की संख्या

दरअसल, उत्तर प्रदेश की आबादी में लगभग 22 प्रतिशत हिस्सा दलितों का है। जिसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि दलित बस्तियों में बसपा के पहुंचने से पहले ही वह दलितों को अपने समर्थन में लाकर लोकसभा चुनाव के वोटों पर अपनी मजबूत पकड़ बना लें।  

 


 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें