बड़ी खबरें

केंद्र सरकार ने लोकसभा से वापस लिया आयकर विधेयक, प्रवर समिति की रिपोर्ट के बाद फैसला 15 घंटे पहले बिहार में मतदाता सूची के प्रारूप में 65 लाख नामों का अंतर, चुनाव आयोग ने बताई वजह; जानें 15 घंटे पहले यूपी सरकार के अध्यादेश से गठित समिति को निलंबित करेगा सुप्रीम कोर्ट, कहा- नई कमेटी बनाएंगे 15 घंटे पहले

यूपी विधानसभा में कांग्रेस और बसपा का दफ्तर छिना!

Blog Image

कांग्रेस पार्टी के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब सबसे बड़े राज्य के विधान मंडल के भीतर उनका ऑफिस छिन गया है। ऐसा सिर्फ कांग्रेस के साथ ही नहीं हुआ है बल्कि बसपा का भी दफ्तर विधानसभा सचिवालय ने वापस ले लिया है। ऐसा क्यों हुआ जानने के लिए आगे पढ़े पूरी खबर विस्तार से....

आपको बता दें कि विधानसभा में बसपा और कांग्रेस के कार्यालय लंबे अरसे से आवंटित थे। अब बसपा और कांग्रेस के कार्यालय को मिलाकर सपा कार्यालय को बड़ा कर दिया गया है। दोनों दलों को लोक दल, सुभासपा कार्यालय के पास केबिन आवंटित कर दिया गया है। 

कार्यालय छीनने पर नाराजगी-

कार्यालय छीनने पर कांग्रेस और बसपा के नेताओं ने नाराजगी जाहिर की है। विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे ने कहा कि दोनों दलों के लिए ऑफिस बनाए जाएंगे। इस पर बसपा विधानमंडल दल के नेता उमाशंकर सिंह ने कहा है कि इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर पार्टी के लिए कार्यालय आवंटित करने की मांग की जाएगी। फिलहाल पार्टी को एक छोटा केबिल दिया गया है। अध्यक्ष द्वारा कार्यालय देने का आश्वासन पूर्व में दिया गया था। 

विधानसभा में कांग्रेस बसपा के कितने सदस्य-

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस के दो सदस्य हैं। जबकि बसपा का एक सिर्फ एक ही सदस्य है। प्रदेश की 402 सदस्यीय विधानसभा में आराधना मिश्रा मोना व वीरेंद्र चौधरी कांग्रेस के सदस्य हैं जबकि जबकि उमा शंकर सिंह बसपा के सदस्य हैं।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें