ब्रेकिंग न्यूज़

रात 1.05 से 1.30 बजे के बीच चला 'ऑपरेशन सिंदूर' नौ आतंकी ठिकाने तबाह किए गए ऑपरेशन सिंदूर' के बीच छत्तीसगढ़ में 18 नक्सली ढेर पाकिस्तान के 100 किमी अंदर तक सिंदूर का प्रहार दिल्ली से लेकर मुंबई तक देश भर में नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल जारी रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान

CM योगी ने 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान का किया शुभारंभ, कहा- गुलामी की मानसिकता को उखाड़ फेकेंगे

Blog Image

आज लखनऊ के काकोरी से उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 'मेरी माटी मेरा देश अभियान' का शुभारंभ किया। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  सीएम योगी ने कहा- गुलामी की मानसिकता को उखाड़ फेकेंगे। योगी ने कहा गुलामी के अंशों को खत्म किया जा रहा है। एक नए भारत के दर्शन हो रहे हैं। सीएम योगी काकोरी एक्शन की 98वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम के आयोजन में शामिल हुए। वहीं से उन्होंने मेरी माटी मेरा देश अभियान का शुभारंभ भी किया गया है।

इस क्रांतिभूमि से अभियान की शुरूआत करना मेरा सौभाग्य-

योगी ने काकोरी में शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम ने कहा यह मेरा सौभाग्य है कि वर्ष 1925 में काकोरी के जिस ऐतिहासिक स्थल पर महान क्रांतिकारियों ने 'काकोरी ट्रेन एक्शन' किया, वहीं से मुझे 'मेरी माटी, मेरा देश' अभियान को आगे बढ़ाने का अवसर प्राप्त हुआ है। आज से 98 वर्ष पहले यहां वीर क्रांतिकारियों के संग्राम से विदेशी हुकूमत की चूलें हिल गई थीं। पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में अशफाक उल्ला खां, ठाकुर रोशन सिंह, राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी, चंद्रशेखर आजाद, शचींद्रनाथ सान्याल जैसे अमर क्रांतिकारियों ने एक संकल्प के साथ स्वाधीनता संग्राम को आगे बढ़ाने का कार्य किया था।

CM ने दिलाई पंच प्रण की शपथ- 

मुख्यमंत्री योगी ने ‘पंच प्रण’ की शपथ दिलाई उन्होंने कहा कि इसके जरिए स्वाधीनता की अलख जलाई जाएगी। स्कूलों से लेकर सरकारी कार्यालयों में शपथ के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सीएम योगी ने कहा कि हम फिर से भारत का विभाजन नहीं होने देंगे। गुलामी की मानसिकता को उखाड़ फेकेंगे और अपनी विरासत को संभालकर रखेंगे।  इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश की रक्षा को मजबूत करेंगे। हम भारत की एकता को बनाए रखेंगे।

CM ने हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की-

मुख्यमंत्री योगी ने हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत भी की। इस अभियान के तहत आज से लेकर 15 अगस्त तक स्कूलों और सरकारी कार्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आपको बता दें कि देश में आजादी का अमृत काल मनाया जा रहा है इसके तहत तमाम तरह के आयोजन और कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।  एक साल पहले देश में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलप्क्ष में 15 अगस्त को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान शुरू किया गया था। जब देश के हर घर, गली नुक्कड़, दफ्तर की छतों पर यहां तक की जल, थल और नभ तक राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया था। कुछ ऐसा ही जश्न इस बार भी किया जाएगा जिसकी शुरुआत आज से हो गई है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें