ब्रेकिंग न्यूज़

रात 1.05 से 1.30 बजे के बीच चला 'ऑपरेशन सिंदूर' नौ आतंकी ठिकाने तबाह किए गए ऑपरेशन सिंदूर' के बीच छत्तीसगढ़ में 18 नक्सली ढेर पाकिस्तान के 100 किमी अंदर तक सिंदूर का प्रहार 11 भारतीय एयरपोर्ट्स के ऑपरेशन बंद एअर इंडिया ने 9 शहरों में 10 मई तक उड़ानें रद्द कीं

CM योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक, 32 प्रस्तावों पर लगी मुहर

Blog Image

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभवन में हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। इस बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने जानकारी दी। कैबिनेट में 33 में से 32 प्रस्तावों को पास किया गया। इन प्रस्तावों के पास होने से यूपी में जहां 5G के काम को बढ़ावा मिलेगा वहीं निजी निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा। प्रदेश में सस्ती 5G सेवा मिल सकेगी।

किन प्रस्तावों पर लगी मुहर-

आज यूपी कैबिनेट की मीटिंग में कई प्रस्तावों पर मुहर लगी जिनमें से शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन के लिए विधेयक के मसौदे को मंजूरी दी गई है। अब  शिक्षा सेवा चयन आयोग के जरिए ही सारे चयन का काम किया जाएगा। इस आयोग के 12 सदस्य व एक अध्यक्ष होगा। इसका मुख्यालय प्रयागराज में होगा। इसके साथ ही भारतीय तार मार्ग एक्ट को यूपी में लागू किया जाएगा इसके लागू होने से जहां प्रदेश में  5G के काम को बढ़ावा मिलेगा वहीं निजी निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा। 5G सेवा सस्ती होगी। बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के लिए 5000 करोड़ से नोएडा की तर्ज पर बनाने के लिए जमीन पर खर्च होगा। इसके साथ ही निजी निवेशकों को जमीन खरीदने के लिए 3000 करोड़ का ऋण  भी मिलेगा। अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने के लिए 165 एकड़ जमीन पर  40 मेगा वाट का सौर ऊर्जा संयंत्र लगेगा। इस पर 9 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 

ऐतिहासिक स्थलों में खुलेंगे हेरिटेज होटल-

यूपी की तमाम ऐतिहासिक इमारतों में होटल एवं रेस्टोरेंट को खोलने की मंजूरी कैबिनेट की बैठक में दी गई है। लखनऊ के छतर मंजिल, कोठी गुलिस्ता, कोठी दर्शन विलास, कोठी  रोशनदुल्लाह समेत प्रदेश की 10 ऐतिहासिक स्थलों में हेरिटेज होटल और  रेस्टोरेंट खोले जाएंगे। इसके साथ ही कैबिनेट में दुधवा नेशनल पार्क के विकास और पर्यटन स्थल विकसित करने के लिए सिंचाई विभाग की जमीन को लेकर पर्यटन की गतिविधियों को मंजूरी दी गई है। रक्त संबंध में ₹5000 में रजिस्ट्री में संपत्ति ट्रांसफर करने की सुविधा आगे बढ़ा दी गई। इसके साथ ही डिजिटल क्रॉप सर्वे को 21 जिलों में कराने को कैबिनेट की मंजूरी दी  है। वाहनों की जांच के लिए हर जिले में तीन-तीन फिटनेस सेंटर खोले जाएंगे।

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें