बड़ी खबरें

सरकार का सख्त संदेश, भविष्य में किसी भी आतंकवादी कृत्य को 'युद्ध की कार्रवाई' मानेगा भारत 8 घंटे पहले दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम लागू; पाकिस्तान ने लगाई गुहार, फिर तैयार हुआ भारत 6 घंटे पहले पंजाब बॉर्डर पर आर्मी अलर्ट रहेगी 6 घंटे पहले राजस्थान बॉर्डर पर सीजफायर:जोधपुर-जैसलमेर समेत 6 जिलों में ब्लैकआउट खत्म 6 घंटे पहले

बुलंदशहर के DM ने निभाया बेटे का फर्ज, 88 साल के बुजुर्ग को दिलाया इंसाफ

Blog Image

ये तस्वीर फोन पर बात कर रहे उस लाचार बाप की है जिसकी कलयुगी औलाद ने 88 साल की उम्र में अपने पिता को घर से निकाल दिया। हैरान-परेशना ये व्यक्ति जो उम्र के इस पड़ाव पर पहुंच गया है जो ठीक से चल भी नहीं सकता उसके सामने जब ऐसी मुसीबत आ गयी तो इस बुजुर्ग व्यक्ति ने न्याय की आस में बुलंदशहर के डीएम चंद्र प्रकाश के सामने अपनी फरियाद लेकर पहुंच गया। बुजुर्ग ने बताया कि उनका बेटा गेल में जनरल मैनेजर है, जिसने उनको घर से निकाल दिया है।

करोड़पति बेटे के DM ने पढ़ाया कानून का पाठ-

बुलंदशहर के डीएम चंद्र प्रकाश सिंह आज अपने चैंबर में जनता की फ़रियाद सुन रहे थें, तभी उनके सामने 88 वर्ष के बुजुर्ग ने आकर बताया की उसके #करोड़पति बेटे ने उन्हें घर से निकाल दिया है। वह इस उम्र में अब कहां जाएं बुजुर्ग ने #DM से बताया कि उनका बेटा गेल इंडिया में जनरल मैनेजर है। उसके पास दौलत की कोई कमी नहीं है। कलेक्टर साहब ने अपनी फरियाद लेकर पहुंचे  88 साल के एक बुज़र्ग पिता की बात को बड़े गौर से सुना। जिसके बाद डीएम साहब ने एक बेटे का फर्ज निभाते हुए फरियादी बुजुर्ग के #GM बेटे को फोन मिला दिया और बड़ी #मोहब्बत से योगी सरकार के सख्त कानून का पाठ पढ़ा दिया। डीएम की बात सुनकर बेटा अपने पिता को अपने पास रखने के लिए तुरंत राजी हो गया। और इस प्रकार से एक बुजुर्ग बाप को अपने बेटे से ही न्याय दिलाकर डीएम साहब ने भी एक बेटे का फर्ज निभाया। फरियाद की आस लिए आए बुजुर्ग की आंखे खुशी की आंशुओं से डबडबा आईं। 

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें