ब्रेकिंग न्यूज़

रात 1.05 से 1.30 बजे के बीच चला 'ऑपरेशन सिंदूर' नौ आतंकी ठिकाने तबाह किए गए ऑपरेशन सिंदूर' के बीच छत्तीसगढ़ में 18 नक्सली ढेर पाकिस्तान के 100 किमी अंदर तक सिंदूर का प्रहार दिल्ली से लेकर मुंबई तक देश भर में नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल जारी रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान

इलाहाबाद हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, ज्ञानवापी में जारी रहेगा ASI सर्वे

Blog Image

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में सर्वे पर अपना फैसला सुना दिया है। हाई कोर्ट ने कहा है कि ASI का सर्वे जारी रहेगा। हाईकोर्ट ने वाराणसी कोर्ट के आदेश को बरकरार रखा है। इससे पहले हाई कोर्ट ने 27 जुलाई को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। उधर, मुस्लिम पक्ष ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और इस फैसले को चुनौती देंगे। आपको बता दें कि सर्वे पर फैसला आने से एक दिन पहले मुस्लिम पक्ष की तरफ से हाई कोर्ट में सप्लीमेंट्री याचिका दाखिल की गई थी। इसमें सर्वे के फैसले और हिंदू पक्ष की याचिका को खारिज करने की मांग की गई थी। ज्ञानवापी  सर्वे पर कोर्ट के फैसले से पहले हिंदू पक्ष के वकील सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने कहा था कि आज जो फैसला आएगा वो ज्ञानवापी की दिशा और दशा तय करेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि फैसला उनके पक्ष में ही आना चाहिए।

सर्वे पर रोक का क्या था मामला-

आपको बता दें कि वाराणसी के जिला जज डॉ. अजय कुमार विश्वेश ने ज्ञानवापी सर्वे का आदेश जारी किया था। अब जिला कोर्ट के फैसले को हाई कोर्ट ने बरकरार रखने का आदेश जारी किया है।  इस प्रकार ज्ञानवापी परिसर के ASI सर्वे पर लगी रोक भी हट गई है। जिला कोर्ट के फैसले के बाद  ASI की टीम ने 24 जुलाई को सर्वे का कार्य शुरू किया था। सर्वे का कार्य शुरू होते ही मस्जिद कमेटी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गयी थी। सुप्रीम कोर्ट ने ASI सर्वे पर तत्काल रोक लगाते हुए 26 जुलाई शाम 5 बजे तक फैसला सुनाने का आदेश दिया था। हाई कोर्ट ने सुनवाई करने के बाद 27 जुलाई को फैसला सुरक्षित रख लिया था। हाई कोर्ट ने 3 अगस्त को फैसला सुनाने का आदेश दिया था। आज हाई कोर्ट का बड़ा फैसला आया है ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सर्वे का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा।

मुस्लिम पक्ष को लगा बड़ा झटका-

वाराणसी के ज्ञानवापी में ASI सर्वे की रोक की मांग लगातार मुस्लिम पक्ष की ओर से की जा रही थी। HC के फैसले ने साफ कर दिया है कि जिला कोर्ट के आदेश के तहत चल रही सर्वे की प्रक्रिया को आगे जारी रखा जाएगा। जिला कोर्ट ने ASI को सर्वे का काम पूरा कर 4 अगस्त तक रिपोर्ट देने का आदेश जारी किया था। हालांकि, कोर्ट में मामला खिंचने के बाद सर्वे की प्रक्रिया पर रोक लग गई थी। अब वाराणसी जिला जज डॉ. अजय कुमार विश्वेश की अदालत में 4 अगस्त को ज्ञानवापी परिसर के ASI सर्वे पर सुनवाई होनी है। कोर्ट में ASI की ओर से सर्वे को लेकर स्टेटस रिपोर्ट पेश की जा सकती है।

फैसले पर क्या बोले यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य-

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले पर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ASI के सर्वे  से उम्मीद है, कि सच सामने आएगा। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हाई कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं एएसआई का सर्वे सच सामने लाने में  मदद करेगा। मंदिर के तोड़े जाने का सच अब सबके सामने आ जाएगा। आपको बता दें कि इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने अभी हालही में एक इंटव्यू में बड़ा बयान देते हुए कहा था कि अगर ज्ञानवापी को मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा। मस्जिद में  हिंदू धर्म के प्रतीक चिह्न और देवी-देवताओं की तस्वीरों को लेकर भी उन्होंने सवाल खड़े किए थे।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें