बड़ी खबरें

सरकार का सख्त संदेश, भविष्य में किसी भी आतंकवादी कृत्य को 'युद्ध की कार्रवाई' मानेगा भारत 8 घंटे पहले दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम लागू; पाकिस्तान ने लगाई गुहार, फिर तैयार हुआ भारत 7 घंटे पहले पंजाब बॉर्डर पर आर्मी अलर्ट रहेगी 7 घंटे पहले राजस्थान बॉर्डर पर सीजफायर:जोधपुर-जैसलमेर समेत 6 जिलों में ब्लैकआउट खत्म 7 घंटे पहले

योगी सरकार में हुआ बड़ा एक्शन, सपा नेता की 1.42 अरब की संपत्ति हुई कुर्क

Blog Image

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बार फिर बड़ा एक्शन लिया है। जिसके मुताबिक  हमीरपुर में सपा के प्रदेश उपाध्यक्ष केशव बाबू शिवहरे उनके पुत्र एवं छोटे भाई की  1 अरब 42 करोड़ 35 लाख की संपत्ति कुर्क 1 की गई है। इस बड़ी कार्रवाई को एसपी दीक्षा शर्मा ने अंजाम दिया है।  किसी एक जिले के मामले में इसे सबसे बड़ी कुर्की की कार्रवाई बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक 3 गैंगस्टर अभियुक्तों की अरबों की संपत्ति कुर्क की गई है। 

किन संपत्तियों को किया गया कुर्क-

हमीरपुर की एसपी दीक्षा शर्मा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दीपक शिवहरे, विष्णु शिवहरे, केशव बाबू शिवहरे की प्रॉपर्टी कुर्क की है। आपको बता दें कि खनन क्षेत्र में अवैध कब्जे के मामले भी इन पर दर्ज हैं। वाहन, 5 बैंक खाते, 5 क्रेशर प्लांट, 3 कॉलेज बिल्डिंग कुर्क लखनऊ, महोबा और बांदा में 12 रिहायशी मकान भी कुर्क किए गए हैं। केशव बाबू शिवहरे पर 22 केस, दीपक शिवहरे पर 12 केस तीसरे अभियुक्त विष्णु शिवहरे पर कुल 9 मामले दर्ज हैं।
 
संपत्ति अर्जित करने के साक्ष्य नहीं-

इसके बाद इन पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई। जिला मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार इनकी चल-अचल संपत्ति को कुर्क किया गया है, जो लगभग 1 अरब 42 करोड़ 45 लाख 64 हजार 585 रुपये है। उक्त संपत्ति कैसे अर्जित की गई, इसका कोई साक्ष्य नहीं मिला जिसके बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। 

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें