बड़ी खबरें

सरकार का सख्त संदेश, भविष्य में किसी भी आतंकवादी कृत्य को 'युद्ध की कार्रवाई' मानेगा भारत 9 घंटे पहले दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम लागू; पाकिस्तान ने लगाई गुहार, फिर तैयार हुआ भारत 8 घंटे पहले पंजाब बॉर्डर पर आर्मी अलर्ट रहेगी 8 घंटे पहले राजस्थान बॉर्डर पर सीजफायर:जोधपुर-जैसलमेर समेत 6 जिलों में ब्लैकआउट खत्म 8 घंटे पहले

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती पर अखिलेश यादव स्मारक का करेंगे शिलान्यास

Blog Image

समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती को आज बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर उनके बेटे और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई में उनके स्मारक का शिलान्यास करेंगे। जयंती समारोह में देशभर से मुलायम सिंह के समर्थक सैफई पहुंच रहे हैं। 11 बजे हवन पूजन के बाद किया जाएगा स्मारक का शिलान्यास।  

पिता की याद में विश्व स्तरीय स्मारक का करेंगे शिलान्यास-

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई में पिता की याद में विश्व स्तरीय स्मारक का शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव, राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव समेत परिवार और नेताजी को मानने वाले हजारों लोग शामिल होगें। बता दे कि हाल ही में अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यालय की एक बातचीत के दौरान शिलान्यास की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि स्मारक में नेताजी के जीवन की सादगी और लोक कला की झलक दिखाई देगी। इटावा के सैफई में शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारी पूरी की जा चुकी है।  

80 करोड़ की लागत से बनेगी स्मारक-

मिली हुई जानकारी के मुताबिक, स्मारक के निर्माण में करीब 80 करोड़ रुपए खर्च होंगे और यह स्मारक 2027 तक 8.3 एकड़ में बनकर तैयार होगा। इसे अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी के लिंकन मेमोरियल के तर्ज पर बनाया जाएगा। स्मारक के पास अलग से पार्क का निर्माण होगा। इसके साथ ही यहां फोटो गैलरी में नेताजी के जीवन से जुड़ी बड़ी घटनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा। मेमोरियल के ठीक बीच में मुलायम सिंह के कांसे की मूर्ति लगाई जाएगी। मेमोरियल में एक ऑडिटोरियम भी बनाया जाएगा। स्मारक की रूपरेखा में लोककला और भारतीयता की झलक दिखाई देगी। इसमें नेताजी के जीवन की सादगी और उनके संघर्षों को भी दिखाया जाएगा। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें