बड़ी खबरें

राजस्थान रीट परीक्षा का परिणाम घोषित, 6.36 लाख अभ्यर्थी हुए पास 12 घंटे पहले राजस्थान, पंजाब के बॉर्डर के पास बसे इलाकों में ब्लैकआउट:जम्मू-कश्मीर में भी हाई अलर्ट 11 घंटे पहले ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने 'राष्ट्रीय एकता रैली' में लिया हिस्सा 11 घंटे पहले बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तानी पीएम ने अमेरिकी विदेश मंत्री से की बातचीत 11 घंटे पहले पाकिस्तान ने जम्मू पर सुसाइड ड्रोन्स से किया हमला, एयरपोर्ट को बनाया निशाना 10 घंटे पहले

सीएम योगी ने आगरा फोर्ट मेट्रो स्टेशन का बदला नाम, अब इनके नाम पर होगा ये स्टेशन

Blog Image

उत्तर प्रदेश के आगरा में बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अनुसूचित वर्ग महासम्मेलन का आयोजन किया गया। आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान में हुए इस सम्मेलन में सीए योगी आदित्यनाथ ने आगरा फोर्ट मेट्रो स्टेशन के नाम में बदलाव की घोषणा की। अब इस मेट्रो स्टेशन का नाम डॉ. भीमराव अंबेडकर मेट्रो स्टेशन होगा। स्टेशन का नाम बदलने के लिए यूपी सरकार में मंत्री बेबी रानी मौर्य ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी ने देश के दबे कुचले लोगों का हित किया है। आज बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का सम्मान हो रहा है। बाबा साहेब का सम्मान का मतलब दबे कुचले लोगों का सम्मान और संविधान का सम्मान है। इसमें शामिल होने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पहुंचे थे।

जेपी नड्डा का कांग्रेस पर हमला-

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने अंबेडकर की उपेक्षा की है और उनके योगदान को कम आंका है। जेपी नड्डा ने आगे कहा कि कांग्रेस ने दलित और अनुसूचित जाति के भाइयों को मानवता के बजाय वोट की दृष्टि से देखा हैं।  साथ ही वोट लेकर सत्ता हथियाने का जरिया बनाया गया । 

अनुसूचित जाति को सम्मान निधि-

इस महासम्मेलन में जेपी नड्डा ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछड़ी जाति के लिए मैट्रिक से पूर्व और उच्च शिक्षा के लिए बजट बढ़ाया है। उच्च शिक्षा में सुविधा देने को काम किया गया है। मुद्रा योजना का लाभ उठाने वालों में 18 फीसदी अनुसूचित जाति के हैं। और किसान सम्मान निधि पाने वाले 12 करोड़ में से 1.5 करोड़ लोग अनुसूचित जाति से आते हैं।

80 सीटों पर जीत का दावा-

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगामी लोकसभा चुनावों में यूपी की 80 सीटों पर कमल खिलने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि इसी जीत के साथ देश की अर्थव्यवस्था दुनिया में तीसरे नम्बर पर पहुंचेगी।

आगरा में मेट्रो का शुभारंभ-

आपको बता दें कि  आगरा  को  मेट्रो का तोहफा मिल चुका है। पीएम मोदी ने इसका उद्घाटन कर दिया है। आगरा की जनता  7 मार्च से सुबह से मेट्रो में सफर करना शुरू कर चुकी है। । यहां पर पांच से सात मिनट के अंतराल में मेट्रो चलेंगी। प्रति यात्री का किराया 10, 15 और 20 रुपये रखा गया है।

अन्य ख़बरें