बड़ी खबरें

तीन करोड़ किराना दुकानों को खतरे में डाल रहे 'डार्क स्टोर', अब सड़कों पर उतरेंगे नौ करोड़ व्यापारी 5 घंटे पहले बिहार चुनाव: मौजूदा विधानसभा में 68% विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज 5 घंटे पहले पुर्तगाल में रह रहे 18 हजार विदेशी निकाले जाएंगे, चुनाव से पहले सरकार ने किया ऐलान, 4,500 को स्वेच्छा से देश छोड़ने का आदेश 5 घंटे पहले ट्रम्प के टैरिफ ने रोकी दक्षिणपंथी पार्टियों की जीत,कनाडा के बाद ऑस्ट्रेलिया में बनी वामपंथी सरकार, सर्वे में पिछड़ने के बाद भी जीते अल्बनीज 5 घंटे पहले कानपुर में छह मंजिला इमारत में लगी आग,जूता कारोबारी, पत्नी, तीन बेटियों समेत छह की जलकर मौत, शॉर्ट सर्किट से हादसे की आशंका 5 घंटे पहले पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका...सेंधा नमक के ऑर्डर रद्द 5 घंटे पहले यूपी के कई जिलों में गिरे ओले, पूर्वांचल में हुईं चार मौतें, आज कई इलाकों में हो सकती है बारिश 5 घंटे पहले राहुल गांधी भारतीय हैं या ब्रिटिश:लखनऊ हाईकोर्ट में फैसला आज; केंद्र सरकार दाखिल करेगी जवाब 3 घंटे पहले वक्फ कानून से जुड़े मामले की 'सुप्रीम' सुनवाई टली, अगली तारीख 15 मई तय; संवैधानिक वैधता को दी गई है चुनौती 3 घंटे पहले

उत्तर प्रदेश के उत्सव: भाग 3

यूपी में विभिन्न त्योहार, मेले और महोत्सवों का आयोजन वार्षिक रूप से होता है जो न केवल देश के बल्कि  विदेश से आने वाले पर्यटकों को आकर्षित करता है। यूपी में मेले और महोत्सवों का आयोजन मुख्यतः दो कारणों से होता है। पहला है: सांस्कृतिक विरासत और परंपरा, दूसरा प्रमुख कारण है: पर्यटन विकास। आज के इस लेख में यूपी के कुछ महत्वपूर्ण मेले के बारे में समझेंगे।

देवा शरीफ मेला
इसमें सबसे पहला नाम आता है देवा शरीफ मेले का। यह मेला हर साल अक्टूबर नवंबर के महीने में दस दिनों के लिए बाराबंकी जिले के देवा कस्बे में सूफी संत हाजी वारिस अली की दरगाह पर लगता है । इस मेले में एक बड़ा पशु बाजार भी लगता है और यह मेला गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक भी माना जाता है क्योंकि इसमें हिंदू और मुस्लिम दोनो समुदाय के लोग भाग लेते हैं ।

नौचंदी मेला
इसी कड़ी में एक और नाम आता है-नौचंदी मेले का। नौचंदी मेला मेरठ जिले में स्थित नौचंदी देवी मंदिर के पास लगता है और हर साल यह मेला होली के बाद दूसरे रविवार से प्रारंभ होता है । इस मेले में भी पशु मेले का आयोजन किया जाता है। 

खिचड़ी मेला 
इसी कड़ी में एक और नाम आता है -खिचड़ी मेला। मकर संक्रांति के दौरान गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में यह मेला आयोजित किया जाता है।

सरधना क्रिश्चियन मेला
इसी कड़ी में मेरठ में एक और मेले का आयोजन किया जाता है जिसका नाम है सरधना महोत्सव। इसे सरधना क्रिश्चियन मेला भी कहते हैं। इसका आयोजन सरधना के बेसिलिका ऑफ अवर लेडी ऑफ ग्रेस नामक चर्च में किया जाता है। यह मेला मदर मरियम के सम्मान में नवंबर के पहले सप्ताह में आयोजित किया जाता है। इस मेले में बड़ी संख्या में ईसाई श्रद्धालु आते हैं ।

 

अन्य ख़बरें