बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 2 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 2 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 2 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 2 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 2 घंटे पहले

देश-दुनिया के लिए एक संदेश यही, युद्ध में कुछ नहीं

Blog Image

इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध कैसे शुरू हुआ, हमास पहले इजराइल पर इतना बड़ा हमला कैसे कर पाया, इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध कब तक है, इस युद्ध का मध्य पूर्व के देशों पर प्रभाव के साथ ही इस युद्ध पर भारत के रुख और संघर्ष आदि के बारे संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराती है 'इज़राइल वॉर डायरी' जिसे ज़ी न्यूज में Chief Special Correspondent के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे पत्रकार विशाल पांडेय  आप तक लेकर आए हैं।  दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में ‘इजराइल वॉर डायरी’ का लोकार्पण केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने किया। इस मौके पर एंबेसेडर दीपक वोहरा व माननीय राष्ट्रपति के प्रेस सचिव अजय सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में तमाम गणमान्य लोगों के साथ ही मीडिया जगत की कई हस्तियां मौजूद रहीं।

युद्ध में कुछ नहीं मिलता-

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश और दुनिया के लिए एक संदेश यही है युद्ध में कुछ नहीं है, बातचीत में ही सब कुछ है। पीएम मोदी ने अपने यूएस के भाषण में कहा था कि युद्ध में नहीं है कोई हल। समस्याओं का हल टेबल पर बैठकर ही होगा। युद्ध में मिलता कुछ नहीं है खोया बहुत कुछ जाता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत भी अपने रक्षा मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ा रही हैं अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हमारी सेना को सशक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। 
अनुराग ठाकुर ने विशाल पांडेय की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि विशाल की यह पुस्तक न केवल इतिहास के एक महत्वपूर्ण पड़ाव का सजीव वर्णन करेगी बल्कि आने वाले समय में शोधार्थियों और पत्रकारों के लिए भी एक संदर्भ ग्रंथ का कार्य करेगी।

आपको बता दें कि प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में जन्मे निर्भीक पत्रकार विशाल पांडे ने इज़राइल-हमास युद्ध में दमदार ग्राउंड रिपोर्टिंग की थी। अपनी रिपोर्टिंग के दौरान युद्ध के आंखों देखे हालात को उन्होंने अपनी किताब ‘इजराइल वॉर डायरी’में दर्शाया है। विशाल पांडे ज़ी न्यूज में लंबे समय से कार्यरत हैं और अपनी धारदार पत्रकारिता और ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें