बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 3 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 3 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 3 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 3 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 3 घंटे पहले

सियासत

Blog Image

मैं सियासी नम्बरदार हूँ
'हिंदी अख़बार' हूँ

तुम्हारी सोच जहाँ तक  है 
उसके इस पार हूँ उसके उस पार हूँ
तुम ये समझ लो
तुम्हारा आचार भी मैं हूँ
तुम्हारा व्यवहार  भी मैं हूँ

तुम अगर सोचते हो कि जो तुम सोच रहे हो
वो सोच तुम्हारी है
तो ये बस एक बीमारी है

तुम जो निकले सोचते हुए उन्माद में इक दिन कि
 'व्यवस्था' के लिए 'अव्यवस्था' ज़रूरी है
'निर्माण' के लिए 'विध्वंस' ज़रूरी है
'शांति' के लिए 'युद्ध' ज़रूरी है

तो व्यवस्था,निर्माण,शांति
 ये 'कल' है ,
ये कल्पना है,
ये तुम हो

ये अव्यवस्था,विध्वंस,युद्ध 
ये 'आज' है ,
ये यथार्थ है,
ये मैं हूँ

ये भ्रम है तुम्हारा कि तुम सोचते हो
कि ये साध्य के साधन तुम्हारे हैं
तुम समझते हो 
आज भी तुम्हारा है और कल भी तुम्हारे हैं

पानी गर तुम तक पहुँचने वाला है तो हम सोख्ता हैं
तुम ये समझ लो 
तुम 'कसाई' हो तो हम 'उपभोक्ता' हैं


 लेखक अभिषेक प्रताप सिंह, दिल्ली विश्वविद्यालय (हिंदी विभाग) के शोधार्थी है

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें