बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 3 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 3 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 3 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 3 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 3 घंटे पहले

यूपी में पर्यटन बढ़ाने की मुहिम तेज, महाकुंभ के लिए 340.59 करोड़ की परियोजनाएं मंजूर

Blog Image

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, इसी के चलते प्रयागराज में 2025 में होने वाले महाकुंभ के लिए 340.59 करोड़ की परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई है। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में सोमवार को 2025 मेला समिति की शीर्ष बैठक में अलग-अलग विभागों की 340.59 करोड़ की 87 परियोजनाओं को  स्वीकृति प्रदान की गई है। मुख्य सचिव ने कहा कि अनुमोदित सभी परियोजनाओं का कार्य तय मानक एवं गुणवत्ता के आधार पर कराया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि महाकुंभ का लोगो और थीम को जल्दी से बना लिया जाना चाहिए।

इन विभागों को मिली को मिली स्वीकृति-
बैठक में जिन परियोजनाओं को स्वीकृति मिली है उनमें उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन की 66.26 करोड़ रुपये की 10, लोक निर्माण विभाग की 156.02 करोड़ रुपये की 37 , जल निगम की 15.07 करोड़ रुपये की तीन, स्वास्थ्य विभाग की 38.79 करोड़ रुपये की 18 , नगर निगम प्रयागराज की 4.53 करोड़ रुपये की एक तथा परिवहन निगम की 3.87 करोड़ रुपये की छह परियोजनाएं शामिल हैं। योगी सरकार कुंभ के आयोजन को भव्य बनाने के लिए अभी से जुट गई है। सरकार ने कुंभ की तैयारियों को अभी से शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ में देश-विदेश से बड़ी संख्या में मेहमान आते हैं। 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें