बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 5 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 5 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 5 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 5 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 5 घंटे पहले

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में क्यों नहीं खेलेंगे मोहम्मद सिराज?

Blog Image

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज से आराम दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। बीसीसीआई ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के टखने में दर्द की शिकायत है और एहतियात के तौर पर मेडिकल टीम ने उन्हें आराम की सलाह दी है। वह टेस्ट सीरीज का हिस्सा रहे आर अश्विन, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत और नवदीप सैनी के साथ ही भारत लौट गए हैं. सिराज को वनडे सीरीज के लिए चुना गया था लेकिन टीम मैनेजमेंट ने अचानक उन्हें आराम देने का फैसला कर लिया।

पोर्ट ऑफ स्पेन में ड्रा रहे दूसरे टेस्ट में लिए थे 5 विकेट- 

सिराज ने पोर्ट ऑफ स्पेन में ड्रा रहे दूसरे टेस्ट में 5 विकेट लिए थे और पहली बार टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे। दामिनी का टेस्ट में भी उन्होंने दो विकेट लिए थे आर अश्विन (15) के बाद वह सीरीज में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। 

मुकेश को मिल सकता है डेब्यू का मौका-

सिराज  की जगह टीम में किसको लिया जाएगा इस पर फैसला अभी नहीं हुआ है। आज होने वाले पहले वनडे के साथ भारत के पास जयदेव उनादकट, उमरान मलिक,शार्दूल ठाकुर और मुकेश कुमार जैसे तेज गेंदबाज मौजूद हैं। सिराज की गैरमौजूदगी में मुकेश कुमार को वनडे में  डेब्यू का  मौका मिल सकता है। हार्दिक के रूप में पेश बोलिंग ऑलराउंडर के होने से शार्दुल को बैठाया जा सकता है। मुकेश को दूसरे टेस्ट में टेस्ट डेब्यू का मौका भी मिला था। जिसमें उन्होंने 2 विकेट लिए थे। जबकि जयदेव उनादकट को दो टेस्ट में कोई विकेट नहीं मिला। ऐसे में मुकेश को ही उनके ऊपर ही प्राथमिकता देकर वनडे डेब्यू कराया जा सकता है।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें