बड़ी खबरें

बिहार में हटाए गए 65 लाख मतदाताओं के नाम, शीर्ष अदालत ने चुनाव आयोग से शनिवार तक मांगी जानकारी 3 घंटे पहले PM मोदी गलवान झड़प के बाद पहली बार चीन जाएंगे:SCO समिट में शामिल होंगे; मोदी 11 साल में 5 बार चीन जा चुके हैं 2 घंटे पहले उत्तरकाशी में जलप्रलय: मलबे के बीच जिंदगी की तलाश...राहत-बचाव कार्यों में जुटे 225 से अधिक जवान 34 मिनट पहले उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA को शिंदे का बिना शर्त समर्थन, दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद एलान 33 मिनट पहले

सीएम योगी आदित्यनाथ ने क्या दिया मोहम्मद शमी को तोहफा ?

Blog Image

विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ साथ उनका गांव सहसपुर अलीनगर भी इन दिनों काफी चर्चा में है विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ साथ उनका गांव सहसपुर अलीनगर भी इन दिनों काफी चर्चा में है। पूरे देशभर में उनके शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा की जा रही है। ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री भी उन्हें 2 बड़े तोहफा देने का मन बना चुके हैं।

 स्टेडियम के लिए तलाश की जा रही जमीन-

बता दे कि सीएम योगी ने मोहम्मद शमी के गांव सहसपुर अलीनगर में एक मिनी स्टेडियम और एक ओपन जिम बनाने का फैसला लिया है। शुक्रवार को सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्र व अन्य अधिकारियों ने जोया विकासखंड स्थित शमी के गांव का भ्रमण किया। स्टेडियम के लिए जमीन की तलाश की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए शमी का परिवार गांव में ही रहता है और शमी का यहां आना-जाना लगता रहता है। शमी ने अपने लिए गांव में एक ग्राउंड भी बनाया है।  जब कभी शमी गांव आते हैं, तो इसी ग्राउंड पर प्रैक्टिस करते हैं और गांव के बच्चों को भी ट्रेनिंग देते हैं। शमी के विश्वकप में चमकने के बाद ग्रामीण ही नहीं बल्कि आस-पास के लोगों में भी खुशी छाई है।

एक हेक्टेयर जमीन पर स्टेडियम बनाने की तैयारी में सरकार-

मिली हुई जानकारी के मुताबिक, यूपी सरकार की तरफ से सहसपुर अलीनगर में करीब एक हेक्टेयर जमीन पर स्टेडियम बनाने की तैयारी है। इस स्टेडियम में अलग-अलग तरह के खेलों की सुविधा होगी। कोचिंग की भी व्यवस्था होगी। सरकार के मुताबिक इससे इस जिले के खिलाड़ियों को तो राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा ही, आसपास के जिलों के खिलाड़ी भी इसका लाभ ले सकेंगे।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें