बड़ी खबरें

तीन करोड़ किराना दुकानों को खतरे में डाल रहे 'डार्क स्टोर', अब सड़कों पर उतरेंगे नौ करोड़ व्यापारी 4 घंटे पहले बिहार चुनाव: मौजूदा विधानसभा में 68% विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज 4 घंटे पहले पुर्तगाल में रह रहे 18 हजार विदेशी निकाले जाएंगे, चुनाव से पहले सरकार ने किया ऐलान, 4,500 को स्वेच्छा से देश छोड़ने का आदेश 4 घंटे पहले ट्रम्प के टैरिफ ने रोकी दक्षिणपंथी पार्टियों की जीत,कनाडा के बाद ऑस्ट्रेलिया में बनी वामपंथी सरकार, सर्वे में पिछड़ने के बाद भी जीते अल्बनीज 4 घंटे पहले कानपुर में छह मंजिला इमारत में लगी आग,जूता कारोबारी, पत्नी, तीन बेटियों समेत छह की जलकर मौत, शॉर्ट सर्किट से हादसे की आशंका 4 घंटे पहले पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका...सेंधा नमक के ऑर्डर रद्द 4 घंटे पहले यूपी के कई जिलों में गिरे ओले, पूर्वांचल में हुईं चार मौतें, आज कई इलाकों में हो सकती है बारिश 4 घंटे पहले राहुल गांधी भारतीय हैं या ब्रिटिश:लखनऊ हाईकोर्ट में फैसला आज; केंद्र सरकार दाखिल करेगी जवाब 3 घंटे पहले वक्फ कानून से जुड़े मामले की 'सुप्रीम' सुनवाई टली, अगली तारीख 15 मई तय; संवैधानिक वैधता को दी गई है चुनौती 2 घंटे पहले

6,6,6...और फिर इतिहास! जानिए IPL की एक पारी में सबसे ज्यादा सिक्स मारने वाले भारतीय सितारों के नाम

Blog Image

आईपीएल 2025 का सीजन दर्शकों के लिए एक रोमांचक तूफान लेकर आया है। हर दिन नए रिकॉर्ड बन रहे हैं, और मैदान पर चौकों-छक्कों की ऐसी बरसात हो रही है कि गेंदबाज़ों के लिए सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। खासकर भारतीय बल्लेबाजों ने इस बार धमाल मचा रखा है -कुछ ऐसे नाम सामने आए हैं जिन्होंने एक ही पारी में छक्कों की झड़ी लगाकर इतिहास के पन्नों में अपनी जगह बना ली। क्रिस गेल भले ही अब भी "सिक्स किंग" बने हुए हों, लेकिन इस सीजन में भारतीय बल्लेबाजों ने अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी से गर्दा उड़ा दिया है, और यह बता दिया है कि अब 'सिक्स मशीन' का खिताब सिर्फ विदेशियों के पास नहीं रहेगा।

'सिक्सर्स क्लब' में दिखने लगा है भारतीय ताक़त का असर

जब भी छक्कों की बात होती है तो एक नाम उभर कर सामने आ जाता है वो है क्रिस गेल का। क्योंकि  उनके नाम IPL की एक पारी में सबसे ज़्यादा 17 छक्कों और कुल 357 छक्कों का बेमिसाल रिकॉर्ड है — जो आज भी किसी सपने से कम नहीं लगता। लेकिन अब भारतीय बल्लेबाज़ भी इस रेस में पीछे नहीं हैं। IPL के मौजूदा सीजन में दो भारतीय खिलाड़ियों ने तूफानी अंदाज़ में 11-11 छक्के जड़कर दिखा दिया है कि ‘सिक्सर्स क्लब’ में अब देसी दम भी कम नहीं है। लंबे वक्त तक "यूनिवर्स बॉस" क्रिस गेल के नाम एक पारी में सबसे ज्यादा छक्कों का जिक्र होता रहा, लेकिन अब भारतीय खिलाड़ी भी रिकॉर्ड बुक में तेज़ी से अपनी जगह बना रहे हैं।  आइए जानते हैं उन भारतीय बल्लेबाजों के नाम...

वैभव सूर्यवंशी: नई सनसनी, नया रिकॉर्ड

राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी ने IPL के इतिहास में किसी एक पारी में सबसे ज़्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय बनने का गौरव हासिल किया है। 28 अप्रैल 2025 को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वैभव ने महज़ 35 गेंदों में शतक जड़ दिया — जो IPL इतिहास का दूसरा सबसे तेज और किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ का सबसे तेज शतक है। इस धमाकेदार पारी में उन्होंने 11 छक्के और 7 चौके लगाकर 101 रन बनाए।

मुरली विजय: अनुभवी ‘छक्का शेर’

वैभव से पहले यह रिकॉर्ड मुरली विजय के नाम था, जिन्होंने 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 127 रन की विस्फोटक पारी के दौरान 11 छक्के लगाए थे। अब मुरली और वैभव दोनों इस रिकॉर्ड के संयुक्त धारक हैं।

अभिषेक शर्मा: सबसे बड़ी भारतीय पारी

सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार अभिषेक शर्मा ने भी इस सीजन में अपना जलवा दिखाया। 12 अप्रैल 2025 को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने 55 गेंदों में 141 रन ठोक दिए। यह IPL इतिहास में किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है। शर्मा ने इस दौरान 10 छक्के और 14 चौके जमाए।

शुभमन गिल: कप्तान भी किसी तूफान से कम नहीं

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल भी ‘सिक्स शो’ में पीछे नहीं हैं। 26 मई 2023 को मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने 60 गेंदों में 129 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, जिसमें 10 छक्के और 7 चौके शामिल थे।

श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन और युवराज सिंह भी शामिल

2018 में श्रेयस अय्यर ने भी कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 10 छक्कों के साथ 93 रनों की पारी खेली थी।संजू सैमसन ने उसी साल बेंगलुरु के खिलाफ 92 रन बनाए, जिसमें 10 छक्के और 2 चौके थे। वहीं, युवराज सिंह का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। 2014 में दिल्ली के खिलाफ 68 रन की अपनी पारी में उन्होंने 9 छक्के जड़े थे।

सिक्सर्स की रेस में भारतीय तूफान

IPL के इस धुंआधार सीज़न ने दिखा दिया है कि अब 'सिक्सर्स किंग' की उपाधि सिर्फ विदेशी सितारों के लिए नहीं है। नए और पुराने भारतीय बल्लेबाज़ मैदान पर वही दम-खम दिखा रहे हैं, जिसकी क्रिकेट प्रेमियों को दरकार थी। वैभव सूर्यवंशी जैसे युवा सितारे भारतीय क्रिकेट का अगला बड़ा चेहरा बन सकते हैं।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें