बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 9 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 9 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 9 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 9 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 9 घंटे पहले

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज खेला जाएगा वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच

Blog Image

वनडे वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 2:00 बजे से शुरु होगा। दोनों टीमें इस विश्व कप में शानदार फॉर्म में हैं। एक तरफ जहां रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने लीग स्टेज के अपने सभी 9 मैचों में जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है। तो वहीं दूसरी तरफ लगातार चार मैच गंवाने के बाद श्रीलंका को हराते हुए न्यूजीलैंड ने भी सेमीफाइनल में कदम रखा है।

जहां भारतीय टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं। तो दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम में भी टॉम लाथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल और जेम्स नीशाम जैसे बड़े खिलाड़ी है। दोनों ही टीमों के सभी बल्लेबाज जबर्दस्त फॉर्म में हैं और यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। 

माना जा रहा है कि मैनचेस्टर में साल 2019 विश्व कप में न्यूजीलैंड से मिली हार का बदला लेने के इरादे से आज सेमीफाइनल मैच में रोहित की सेना मैदान पर उतरने वाली है। भारतीय टीम इस विश्व कप में लगातार 9 मैच जीतकर काफी कॉन्फिडेंट है। रोहित शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पिछले इतिहास को लेकर कहा कि वह ध्यान नहीं रखते कि इतिहास में क्या हुआ था। उनका लक्ष्य सिर्फ मैच पर होता है। 

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें