बड़ी खबरें

बिहार में हटाए गए 65 लाख मतदाताओं के नाम, शीर्ष अदालत ने चुनाव आयोग से शनिवार तक मांगी जानकारी 16 घंटे पहले PM मोदी गलवान झड़प के बाद पहली बार चीन जाएंगे:SCO समिट में शामिल होंगे; मोदी 11 साल में 5 बार चीन जा चुके हैं 15 घंटे पहले उत्तरकाशी में जलप्रलय: मलबे के बीच जिंदगी की तलाश...राहत-बचाव कार्यों में जुटे 225 से अधिक जवान 13 घंटे पहले उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA को शिंदे का बिना शर्त समर्थन, दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद एलान 13 घंटे पहले

भारत और अफगानिस्तान के बीच आज तीन मैचों की टी-20 सीरीज का खेला जाएगा पहला मुकाबला

Blog Image

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आज पहला मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में शाम 7 बजे से शुरु होगा। हालांकि, मोहाली में इन दिनों मौसम काफी खराब है। न्यूनतम तापमान 5-6 डिग्री सेल्सियस के आसपास है और सूर्यास्त के बाद भारी ओस पड़ती है। ऐसे मौसम में मैच खेलना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में अगर मौसम खराब रहता है तो मैच रद्द कर दिया जा सकता है।

विराट कोहली नहीं खेल पाएंगे मैच

आपको बता दें कि भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक कुल 5 टी20 मैच खेले गए हैं और यह छठा मैच है। इनमें से भारत ने 4 मैच जीते हैं और एक मुकाबला बेनतीजा रहा। अभी तक भारत अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 क्रिकेट में एक भी मैच नहीं हारा है। ऐसे में दोनों टीमों का फोकस जीत के साथ सीरीज में शुरुआत करने पर होगा। इस सीरीज से नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो रही है। उनके साथ विराट कोहली को भी चुना गया था, लेकिन वह पारिवारिक कारणों के चलते मुकाबला नहीं खेलेंगे। हालांकि, कोहली अगले दो टी20 के लिए उपलब्ध रहेंगे। 

भारतीय टीम के खिलाड़ी-

बता दें कि भारतीय टीम में रोहित शर्मा की कप्तानी में यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन/जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई और मुकेश कुमार होंगे।

अफगानिस्तान की टीम के खिलाड़ी-

वहीं अफगानिस्तान की टीम में हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम ज़ादरान (कप्तान), नजीबुल्लाह ज़ादरान, मोहम्मद नबी, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, मुजीब उर रहमान, कैस अहमद, नूर अहमद, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी होंगे।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें