बड़ी खबरें

बिहार में हटाए गए 65 लाख मतदाताओं के नाम, शीर्ष अदालत ने चुनाव आयोग से शनिवार तक मांगी जानकारी 16 घंटे पहले PM मोदी गलवान झड़प के बाद पहली बार चीन जाएंगे:SCO समिट में शामिल होंगे; मोदी 11 साल में 5 बार चीन जा चुके हैं 15 घंटे पहले उत्तरकाशी में जलप्रलय: मलबे के बीच जिंदगी की तलाश...राहत-बचाव कार्यों में जुटे 225 से अधिक जवान 13 घंटे पहले उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA को शिंदे का बिना शर्त समर्थन, दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद एलान 13 घंटे पहले

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज 3 मैचों की वनडे सीरीज का होगा पहला मुकाबला

Blog Image

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 17 दिसंबर को जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा।

आपको बता दे कि यह मैच दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हार के बाद भारतीय टीम अपना पहला वनडे मैच खेलने जा रही है। ऐसे में टीम इंडिया नए सिरे से शुरुआत करेगी। ये अलग बात है कि इस वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर्स हिस्सा नहीं ले रहे हैं। फिर भी साल 2025 में होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी को देखते हुए भारत के पास अपने नए खिलाड़ियों को आजमाने का यह बेहतरीन मौका होगा। जहां एक तरफ भारत इस मैच को जीतकर विश्व कप के हार का दर्द भूलना चाहेगा, तो वहीं दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका भी इस मैच को जीतकर श्रृंखला में बढ़त हासिल करना चाहेगा।

भारतीय टीम के खिलाड़ी- 

इस मैच में भारत के लिए केएल राहुल की कप्तानी में ऋतुराज गायकवाड़, साईं सुदर्शन, तिलक वर्मा/रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर,  रिंकू सिंह/संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, और वॉशिंगटन सुंदर शामिल होंगे। 

दक्षिण अफ्रीका टीम के खिलाड़ी-

जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम में रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्जके, एडेन मार्कम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवन फरेरा, एंडिले फेहलुकवायो, लिजाड विलियम्स, ओटनील बार्टमैन/नंद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी होंगे।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें