बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 5 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 5 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 5 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 5 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 5 घंटे पहले

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जयदेव उनादकट की टीम में वापसी

Blog Image

बीसीसीआई के मुताबिक टीम इंडिया 12 जुलाई से 13 अगस्त तक वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी। इसके लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है। वेस्टइंडीज दौरे पर दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैच, तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेले जाने है। जानकारी के मुताबिक अभी टेस्ट और वनडे टीम के लिए ही टीम का ऐलान किया गया है। टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान होना बाकी है। आपको बता दें कि टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी, जिसमें पहले दो मैच 27 और 29 जुलाई को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में होंगे। तीसरा वनडे 1 अगस्त को त्रिनिदाद में ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में खेला जाएगा।  वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में जयदेव उनादकट 10 साल बाद टीम इंडिया में शामिल लिया गया है। इससे पहले साल 2013 में जयदेव उनादकट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ही अपना आखरी वनडे खेला था। 

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया 

टेस्ट टीम- अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल,मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी।

वनडे टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और मुकेश कुमार। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें