ब्रेकिंग न्यूज़

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन पूर्व गवर्नर का RML अस्पताल में चल रहा था इलाज सत्यपाल मलिक कार्यकाल के दौरान ही अनुच्छेद 370 को निरस्त किया गया किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक Uttarkashi Cloud burst: धराली में बादल फटने से भारी तबाही Uttarkashi Cloud burst:चार की मौत Uttarkashi Cloud burst:मलबे में दबे कई लोग पंचतत्व में विलीन हुए शिबू सोरेन, बेटे हेमंत सोरेन ने दी मुखाग्नि

आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया घोषित, इन खिलाड़ियों को मौका

Blog Image

भारतीय टीम अगले महीने वेस्टइंडीज के साथ सीरीज खेलेंगी। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जाएंगे। इसके बाद भारतीय टीम अपने अगले सीरीज के लिए रवाना हो जाएगी। भारत आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगी। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम आयरलैंड का दौरा करेगी। आइए आपको बताते हैं कि आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कैसी रहेंगी भारत की 15 सदस्यीय टीम। भारतीय टीम 12 जुलाई से 13 अगस्त तक वेस्टइंडीज दौरे पर रहने वाली है।

इसके तुरंत बाद भारतीय टीम आयरलैंड के लिए रवाना होगी। आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया के सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि एशिया कप 2023 (Asia Cup) के आयोजन की शुरुआत 31 अगस्त से होगी। ऐसे में बीसीसीआई रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत टीम इंडिया के सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम देगी। बताया जा रहा है कि आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए संजू सैमसन (Sanju Samson) को कप्तान बनाया जा सकता है। वहीं  रिंकू सिंह (Rinku Singh) और यशस्वी जायसवाल को आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका मिल सकता है।

भारत की 15 सदस्यीय संभावित टीम

रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, संजू सैमसन (कप्तान-विकेटकीपर), शुभमन गिल, रितुराज गायकवाड़, इशान किशन, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मो. सिराज, अर्शदीप सिंह, मोहित शर्मा, उमरान मलिक

अन्य ख़बरें