बड़ी खबरें
भारत-पाकिस्तान के बीच सीमाओं पर भले ही शांति बनी हो, लेकिन क्रिकेट के मैदान पर जंग और भी तीखी हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी एशिया कप में टीम इंडिया को न भेजने का मन बना लिया है। यह टूर्नामेंट तीन महीने बाद खेला जाना है, और अगर भारत इससे पीछे हटता है, तो इसका सबसे बड़ा झटका पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को लग सकता है। हालांकि, अभी तक BCCI ने इस पर आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं की है। BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने एक बयान में कहा है, “एशिया कप से भारत के हटने की खबरें गलत हैं। फिलहाल हमारा ध्यान IPL और इंग्लैंड सीरीज पर है।”
क्यों हट सकती है टीम इंडिया?
सूत्रों के अनुसार, हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं। इसके अलावा, एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के मौजूदा अध्यक्ष पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी हैं, जो PCB के चेयरमैन भी हैं। ऐसे में BCCI के एक अंदरूनी सूत्र ने साफ कहा है कि भारत ऐसी संस्था के तहत टूर्नामेंट नहीं खेल सकता, जिसकी अगुवाई कोई पाकिस्तानी मंत्री कर रहा हो।
PCB को लगेगा सीधा आर्थिक झटका
एशिया कप रद्द होता है या भारत इससे हटता है, तो पाकिस्तान को भारी आर्थिक नुकसान होगा। PCB पहले से ही वित्तीय संकट से जूझ रहा है। पाकिस्तान ने जब हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी होस्ट की थी, तब भारत के न खेलने के कारण PCB को करीब 700 करोड़ पाकिस्तानी रुपए का घाटा हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एशिया कप और ICC टूर्नामेंट्स से PCB को हर साइकल में करीब 165 से 220 करोड़ रुपए की कमाई होती है। ऐसे में अगर भारत इस टूर्नामेंट में नहीं खेलता, तो पाकिस्तान को अपनी सबसे बड़ी कमाई का स्रोत गंवाना पड़ सकता है।
कैसे BCCI कर सकता है पाकिस्तान क्रिकेट को अलग-थलग?
क्रिकेट की दुनिया में भारत एक सुपरपावर है। ICC की कुल कमाई का लगभग 90% रेवेन्यू भारत से आता है, और यही वजह है कि BCCI के पास PCB को दबाव में लाने के कई तरीके हैं:
ICC टूर्नामेंट में भारत-पाक लीग मैच से इनकार
BCCI ICC से कह सकता है कि भारत पाकिस्तान के साथ लीग मैच नहीं खेलेगा। इससे पाकिस्तान को बड़ी व्यूअरशिप और कमाई से हाथ धोना पड़ेगा।
भारत में PSL और पाकिस्तान के मैचों का प्रसारण रोकना
BCCI भारत में सभी प्रसारण चैनलों और वेबसाइट्स को पाकिस्तान के मैचों का लाइव टेलीकास्ट और वेबकास्ट न करने की हिदायत दे सकता है।
PSL से जुड़े प्रोफेशनल्स को IPL में नो-एंट्री
IPL और भारतीय क्रिकेट में उन कमेंटेटर्स, कोच और तकनीकी स्टाफ को बैन किया जा सकता है जो PSL से जुड़े हों।
ICC के रेवेन्यू में पाकिस्तान का हिस्सा खत्म कराना
BCCI ICC से आग्रह कर सकता है कि भारत से होने वाली आय में से पाकिस्तान को कोई हिस्सा न मिले। वर्तमान में भारत को ICC से 230 मिलियन डॉलर और पाकिस्तान को 34 मिलियन डॉलर मिलते हैं।
PCB के पूर्व अध्यक्ष का बयान खुद बताता है सच्चाई
2021 में PCB के तत्कालीन चेयरमैन रमीज राजा ने कहा था, "ICC की 90% कमाई भारत से आती है। अगर भारत का प्रधानमंत्री कह दे कि PCB को फंडिंग नहीं मिलेगी, तो पाकिस्तान क्रिकेट खत्म हो सकता है।" इस बयान से साफ है कि PCB खुद जानता है कि उसका अस्तित्व BCCI के फैसलों पर बहुत हद तक निर्भर करता है।
अब तक क्या कदम उठा चुका है BCCI?
बाइलैटरल सीरीज बंद:
2012-13 के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली।
भारत पाकिस्तान नहीं गया:
2008 के मुंबई हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया।
न्यूट्रल वेन्यू:
अगर पाकिस्तान किसी टूर्नामेंट की मेज़बानी करता है, तो भारत अपने मैच किसी तीसरे देश में खेलता है।
IPL में पाकिस्तानी खिलाड़ी बैन:
2008 के बाद से किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी को IPL में शामिल नहीं किया गया।
पाकिस्तान क्रिकेट के लिए खतरे की घंटी
हालात साफ हैं—BCCI के किसी भी निर्णय का असर केवल एक टूर्नामेंट पर नहीं, बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट के पूरे भविष्य पर पड़ सकता है। अगर भारत एशिया कप से हटता है, तो यह न केवल PCB के लिए आर्थिक संकट बढ़ाएगा, बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान की स्थिति और भी कमजोर कर सकता है। अब देखना यह है कि आने वाले दिनों में BCCI क्या आधिकारिक रुख अपनाता है और PCB इस संकट से कैसे उबरने की कोशिश करता है।
Baten UP Ki Desk
Published : 20 May, 2025, 1:44 pm
Author Info : Baten UP Ki