बड़ी खबरें

तीन करोड़ किराना दुकानों को खतरे में डाल रहे 'डार्क स्टोर', अब सड़कों पर उतरेंगे नौ करोड़ व्यापारी 4 घंटे पहले बिहार चुनाव: मौजूदा विधानसभा में 68% विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज 4 घंटे पहले पुर्तगाल में रह रहे 18 हजार विदेशी निकाले जाएंगे, चुनाव से पहले सरकार ने किया ऐलान, 4,500 को स्वेच्छा से देश छोड़ने का आदेश 3 घंटे पहले ट्रम्प के टैरिफ ने रोकी दक्षिणपंथी पार्टियों की जीत,कनाडा के बाद ऑस्ट्रेलिया में बनी वामपंथी सरकार, सर्वे में पिछड़ने के बाद भी जीते अल्बनीज 3 घंटे पहले कानपुर में छह मंजिला इमारत में लगी आग,जूता कारोबारी, पत्नी, तीन बेटियों समेत छह की जलकर मौत, शॉर्ट सर्किट से हादसे की आशंका 3 घंटे पहले पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका...सेंधा नमक के ऑर्डर रद्द 3 घंटे पहले यूपी के कई जिलों में गिरे ओले, पूर्वांचल में हुईं चार मौतें, आज कई इलाकों में हो सकती है बारिश 3 घंटे पहले राहुल गांधी भारतीय हैं या ब्रिटिश:लखनऊ हाईकोर्ट में फैसला आज; केंद्र सरकार दाखिल करेगी जवाब 2 घंटे पहले वक्फ कानून से जुड़े मामले की 'सुप्रीम' सुनवाई टली, अगली तारीख 15 मई तय; संवैधानिक वैधता को दी गई है चुनौती 2 घंटे पहले

कटक वनडे में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी! रोहित बने वनडे में दूसरे सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज...

Blog Image

कटक के मैदान पर रविवार का दिन रोमांच, रिकॉर्ड्स और इतिहास का गवाह बना। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा की धमाकेदार पारी ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वनडे में 16 महीने के लंबे इंतजार के बाद शतक जड़ते हुए रोहित ने अपने बल्ले से रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। उन्होंने न सिर्फ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल किया, बल्कि अपनी दूसरी सबसे तेज सेंचुरी भी ठोक दी। दूसरी ओर, इंग्लैंड के जो रूट ने वनडे में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाकर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया। भारत ने इस यादगार मुकाबले में 4 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा कर लिया।

रोहित शर्मा के नाम ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स

1. वनडे में दूसरे सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज

रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में 258 इनिंग्स में 338 सिक्स लगाकर दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। पहले नंबर पर पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी हैं, जिन्होंने 369 इनिंग्स में 351 छक्के लगाए।

2. सेकंड फास्टेस्ट वनडे सेंचुरी

रोहित ने 76 बॉल पर शतक लगाकर अपने करियर की दूसरी सबसे तेज सेंचुरी बनाई। इससे पहले 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने 63 बॉल पर सबसे तेज शतक लगाया था।

3. इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा शतक

रोहित शर्मा ने राहुल द्रविड़ के 48 शतक को पीछे छोड़ते हुए अपने 49 शतक पूरे किए। वे सचिन तेंदुलकर (100) और विराट कोहली (81) के बाद तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

जो रूट और इंग्लैंड टीम के रिकॉर्ड्स

1. इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा फिफ्टी

जो रूट ने वनडे में 56 अर्धशतक लगाकर इंग्लैंड के लिए यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने ऑयन मॉर्गन (55) को पीछे छोड़ा।

2. इंग्लैंड का भारत के खिलाफ खराब प्रदर्शन

इस दौरे पर इंग्लैंड ने 5 टी-20 और 2 वनडे खेले, जिसमें हर मैच में 9 या उससे ज्यादा विकेट गंवाए। यह वर्ल्ड कप 2023 के बाद इंग्लैंड की लगातार चौथी वनडे सीरीज हार है।

विराट और जडेजा के शानदार प्रदर्शन

1. विराट के 329 इंटरनेशनल कैच पूरे

कटक वनडे में 2 कैच लेकर विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 329 कैच पूरे कर लिए। वे राहुल द्रविड़ के बाद 300 से ज्यादा कैच लेने वाले दूसरे भारतीय हैं।

2. जडेजा के इंग्लैंड के खिलाफ 119 विकेट

रविंद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ 119 विकेट लेकर दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। पहले स्थान पर रविचंद्रन अश्विन हैं, जिन्होंने 53 मैचों में 150 विकेट लिए।

अन्य महत्वपूर्ण आंकड़े

  • भारत के लिए सबसे ज्यादा उम्र में डेब्यू: फारुख इंजीनियर (36 साल) पहले स्थान पर हैं। वरुण चक्रवर्ती (33 साल, 164 दिन) दूसरे स्थान पर हैं।
  • रोहित शर्मा की कप्तानी: रोहित ने 50 वनडे मैचों में 36 जीत दर्ज की हैं।
  • इंग्लैंड की वनडे स्कोरिंग: इंग्लैंड ने 99वीं बार 300+ रन बनाए, जिसमें यह उनका 28वां हार का मैच रहा।
 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें