बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 2 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 2 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 2 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 2 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 2 घंटे पहले

लखनऊ के ग्राउंड पर होगी MI से LSG की भिड़ंत, क्यों जरूरी है मुंबई के लिए आज की जीत ?

Blog Image

आईपीएल 2024 का ये सीजन मुंबई के लिए अच्छा साबित होता नहीं दिख रहा है क्योंकि वह इस समय एक-एक जीत के लिए तरस रही है। मुंबई इंडियंस की आज यानी 30 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स से 48वें मुकाबले में भिड़ंत होगी और प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए हार्दिक पांड्या की टीम को हर हाल में आज लखनऊ को मात देनी होगी। वहीं केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ जीत की पटरी पर वापस लौटने के इरादे से अपने होम ग्राउंड लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर उतरेगी।

क्यों  जरूरी है मुंबई के लिए जीत ?

आईपीएल 2024 के इस सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम ने अब तक खेले 9 मैचों में से सिर्फ 3 में जीत हासिल की है। वहीं, 6 मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए मुंबई को हर हाल में लखनऊ को हराना पड़ेगा। लखनऊ की टीम 9 मैच से 10 अंक लेकर पॉइंट टेबल में पांचवें नंबर पर है। मुंबई पर जीत उसका प्लेऑफ का रास्ता आसान कर देगी। मुंबई इंडियंस की टीम ऐसी हालत में है कि वह एक भी हार बर्दाश्त नहीं कर सकती। वह अभी 9 मैच से 6 अंक लेकर पॉइंट टेबल में नौवें नंबर पर है। एक भी हार प्लेऑफ की उसकी उम्मीद खत्म कर देगी।

कैसी  है लखनऊ की पिच?

लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए इस सीजन ज्यादा मददगार नजर आई है। लखनऊ ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 196 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे, जिसको संजू सैमसन की पिंक आर्मी ने चेज कर डाला था। ऐसे में इस मुकाबले में भी 170 से 180 के बीच रन बनने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि, इस मैदान पर चेज करना मुश्किल माना जाता है। लखनऊ ने इस ग्राउंड पर 160 रन का भी टारगेट डिफेंड किया हुआ है।

कैसा है LSG और MI के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

लखनऊ और मुंबई के बीच अब तक कुल 4 मैच खेले गए हैं। इस दौरान मुंबई की टीम लखनऊ के सामने पूरी तरह से बौनी नजर आई है। लखनऊ ने 3 मैचों में जीत हासिल की है तो वहीं, मुंबई की टीम को सिर्फ 1 मैच में जीत मिली है। एमआई के खिलाफ एलएसजी का उच्चतम स्कोर 199 रन है तो वहीं, लखनऊ के खिलाफ मुंबई का हाईएस्ट स्कोर 182 रन है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

लखनऊ सुपर जायंट्स -

क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर

मुंबई इंडियंस -

रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, ल्यूक वुड, जसप्रित बुमरा, नुवान तुषारा.

अन्य ख़बरें