बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 2 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 2 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 2 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 2 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 2 घंटे पहले

वानखेड़े स्‍टेडियम में MI से भिड़ेगी कोलकाता नाइटराइडर्स, क्या 12 साल बाद मुंबई को हरा पाएगी KKR?

Blog Image

आईपीएल 2024 के इस सीजन में अबतक 50 मैच खेले जा चुके हैं। आज मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 51वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में खेला जाएगा। हार्दिक पांड्या के नेतृत्‍व वाली मुंबई इंडियंस की टीम 10 मैचों में 3 जीत के साथ आईपीएल 2024 की प्‍वाइंट्स टेबल में 9वें स्‍थान पर है। वहीं, श्रेयस अय्यर के नेतृत्‍व वाली कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम 9 मैचों में 6 जीत के साथ दूसरे स्‍थान पर काबिज है। 

केकेआर के पास 12 साल बाद मुंबई को हराने का मौका-

केकेआर की टीम विजयी रथ पर सवार है, जिसने अपने पिछले मैच में दिल्‍ली को सात विकेट से मात दी थी। वहीं, मुंबई को अपने पिछले मैच में लखनऊ से 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम मुंबई इंडियंस को उसके घर में सिर्फ 1 बार ही हरा सकी है। ये जीत उसे साल 2012 में मिली थी। तब से कोलकाता नाइट राइडर्स को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत नहीं मिली है। ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस बार वानखेड़े स्टेडियम पर इस लंबे इंतजार को खत्म करना चाहेगी। आइए अब जानते हैं कि वानखेड़े स्‍टेडियम पर पिच से बल्‍लेबाजों या गेंदबाजों में से किसे फायदा मिलेगा।

कैसा विहेब करेगी मुंबई की पिच?

मुंबई की पिच बिलकुल सपाट है और यहां बल्‍लेबाजों को खूब रन बनाते हुए देखा जा सकता है। गेंदबाजों के लिए कम मददगार साबित हो सकती है। लेकिन धीमी गति की गेंदें काफी कारगर साबित हो सकती है। यहां मैच हाई स्‍कोरिंग होगा और ओस को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। अगर आंकड़ों पर गौर करें तो वानखेड़े स्‍टेडियम ने आईपीएल के कुल 111 मैचों की मेजबानी की। मेजबान टीम ने इसमें से 68 मैच जीते जबकि मेहमान टीम 48 मैच जीतने में कामयाब रही।

दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड-

मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमों के बीच अभी तक 32 मैच खेले गए है। इसमें मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी रहा, जिसने 23 मैच जीते। कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम 9 मैच जीतने में सफल रही है। मुंबई में दोनों टीमों के बीच कुल 10 मैच खेले गए, जिसमें मेजबान टीम का पलड़ा एकतरफा भारी है। मुंबई इंडियंस ने 9 मैच जीते जबकि केकेआर केवल एक मैच जीतने में कामयाब रहा।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-

कोलकाता नाइट राइडर्स -

फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, दुष्मंता चमीरा, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.

मुंबई इंडियंस -

रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, ल्यूक वुड, जसप्रित बुमरा, नुवान तुषारा.

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें