बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 2 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 2 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 2 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 2 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 2 घंटे पहले

प्लेऑफ की रेस में जीवंत रहने के लिए आज मैदान में होगीं दिल्ली-लखनऊ, दोनो टीमों के लिए नॉकआउट जैसा माहौल

Blog Image

आईपीएल 2024 का ये सीजन धीरे-धीरे अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहा है जिसमें अबतक 62 मैच खेले जा चुके हैं और 63वां मेैच बारिश में धुल गया। आज यानी 14 मई को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 64वां मुकाबला खेला जाएगा जो, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। दोनों ही टीमें अभी प्लेऑफ की रेस में बनीं हुई हैं। लेकिन ये मैच दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए किसी नॉकआउट मैच से कम नहीं होगा। इस मैच को हारने वाली टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो सकती है। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों टीमों को ये मैच जीतना बेहद जरूरी है। 

केकेआर बनाम गुजरात मैच रद्द

सोमवार यानी 13 मई को केकेआर और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 63वां मुकाबला खेला जाना था। लेकिन बारिस के कारण मैच रद्द कर दिया गया जिससे दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। इस तरह गुजरात की टीम आधिकारिक रूप से प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। अब पांच टीमें शेष हैं जो प्लेऑफ के लिए दावेदारी कर रही हैं। 

दिल्ली की प्लेऑफ में एंट्री के लिए गणित 

लखनऊ सुपर जायंट्स  12 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के भी 12 अंक हैं, लेकिन वह नेट रनरेट केकारण  6 छठे स्थान पर है। हालांकि दिल्ली टीम का अब एक ही लीग मैच बचा है। ऐसे में दिल्ली को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए इस मैच को बड़े अंतर से जीतना होगा। अगर उसे इस मैच में हार मिलती है तो वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। लेकिन दिल्ली के लिए प्लेऑफ का रास्ता आसान भी नहीं है। दिल्ली को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए ये मैच कम से कम 64 रन से जीतना होगा और उम्मीद करनी होगी कि SRH की टीम अपने बचे हुए दोनों मैच हार जाए। SRH को अपने दोनों मैचों को मिलाकर 150 रन से हारना होगा तब दिल्ली की प्लेऑफ में एंट्री हो सकती है।

लखनऊ की प्लेऑफ में एंट्री का गणित

लखनऊ के अभी 2 मैच बचे हुए हैं। ऐसे में वह दोनों मैच जीतकर 16 अंक तक पहुंच सकती है। लेकिन उसे अपनी नेट रनरेट बेहतर करना होगा। इसके लिए लखनऊ को अपने दोनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे। अगर वह इन दोनों मैचों में से एक हार जाती है तो वह 14 अंकों पर लीग स्टेज खत्म करेगी। वहीं, आरसीबी और सीएसके का भी नेट रनरेट काफी बेहतर है ऐसे में लखनऊ उन्हें भी नहीं पछाड़ पाएगी। अब लखनऊ को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने दोनों मैच जीतने होंगे।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन 

दिल्ली कैपिटल्स-

 जैक फ्रेजर मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, गुलबदिन नईब, शाई होप, रासिख सलाम, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद। 

लखनऊ सुपरजाएंट्स-

 केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें