बड़ी खबरें

उत्तराखंड के बाद हिमाचल के किन्नौर में बादल फटा:कैलाश यात्रा रुकी 4 घंटे पहले उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बारिश से सड़कों पर भरा पानी 4 घंटे पहले रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, 5.5% पर बरकरार; अगस्त एमपीसी बैठक के बाद बोले गवर्नर संजय मल्होत्रा 4 घंटे पहले लोकसभा-राज्यसभा 12 बजे तक स्थगित; पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को दी गई श्रद्धांजलि 4 घंटे पहले Bareilly में सीएम योगी बोले- 2017 से पहले नौकरियों की होती थी डकैती, चाचा-बबुआ करते थे वसूली 3 घंटे पहले

भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को दी मात, सात विकेट से जीता मैच

Blog Image

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को बुरी तरह हरा दिया है। बांग्लादेश दौरे पर पहुंची भारतीय महिला क्रिकेट टीम यहां तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। जिसमे महिला टीम ने टी20 सीरीज के पहले मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया है। बांग्लादेश की महिला टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने भारत को 114 रनों का लक्ष्य दिया। इसके बाद टीम इंडिया ने इस आसान लक्ष्य का पीछा 3 विकेट के नुकसान पर 16.2 ओवरों में करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

गेंद और बल्ले दोनों से टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने 7 विकेट से काफी शानदार जीत हासिल की। इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के बल्ले से बेहतरीन नाबाद 54 रनों की मैच विनिंग पारी देखने को मिली। यह हरमनप्रीत कौर के टी20 करियर का 11वां अर्धशतक था। टी20 में हरमनप्रीत भारत की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी भी हैं। इसके अलावा वह महिला क्रिकेट में भारत की तरफ से इस फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाली एकमात्र खिलाड़ी भी हैं। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें