बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 5 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 5 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 5 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 5 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 5 घंटे पहले

इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका का आज होगा पहला टी20 सीरीज का मुकाबला

Blog Image

इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका का पहला टी20 सीरीज आज डरबन में खेला जाएगा। क्रिकेट फैंस में यह जानने की उत्सुकता है कि डरबन की पिच कैसा व्यवहार करेगी। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा। मैच को लेकर दोनों ही टीमें काफी उत्साहित दिख रही है। 

7.30 बजे शुरु होगा मुकाबला-

आपको बता दे कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार मैच को 7.30 बजे शुरु किया जाएगा। लेकिन मैच शुरु होने के आंधे घंटे पहले हमेशा की तरह दोनों कप्तान सूर्यकुमार यादव और एडेन मार्कराम मैदान में टॉस करने के लिए उतरेंगे। 

भारतीय टीम के लिए यह सीरीज बेहद अहम होगी, क्योंकि इसी सीरीज से विश्व कप के लिए टीम का संयोजन तय होगा। हालांकि, आईपीएल 2024 में खिलाड़ियों की फॉर्म के आधार पर टीम में बदलाव होंगे। इस सीरीज से पहले रिंकू सिंह ने अतिरिक्त अभ्यास की जरूरत जताई। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम सीरीज की शुरुआत जीत से करना चाहेगी। उसकी कोशिश पहले टी20 को जीतकर सीरीज में शुरुआती बढ़त बनाने की होगी। 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें