ब्रेकिंग न्यूज़

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन पूर्व गवर्नर का RML अस्पताल में चल रहा था इलाज सत्यपाल मलिक कार्यकाल के दौरान ही अनुच्छेद 370 को निरस्त किया गया किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक Uttarkashi Cloud burst: धराली में बादल फटने से भारी तबाही Uttarkashi Cloud burst:चार की मौत Uttarkashi Cloud burst:मलबे में दबे कई लोग पंचतत्व में विलीन हुए शिबू सोरेन, बेटे हेमंत सोरेन ने दी मुखाग्नि

खेल सचिव सुहास एल. वाई ने इंटरनेशनल टूर्नामेंट में जीता स्वर्ण पदक

Blog Image

यूपी के खेल सचिव और नोएडा के पूर्व डीएम सुहास एल. वाई ने देश का एक बार फिर मान बढ़ाया हैं। पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी और आईएएस सुहास एल. वाई ने थाईलैंड पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता है। खेल सचिव के पद पर तैनात आईएएस सुहास एल. वाई एक जाने-माने पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी है। सेवा में रहते हुए उन्होंने इंटरनेशनल स्तर पर कई मेडल और पदक जीता हैं।

सात मैचों में संघर्ष के बाद सुहास ने जीते पदक 

पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने इंडोनेशिया, दक्षिण कोरिया, फ़्रांस और भारत के भी कुछ खिलाडियों के साथ कुल सात मैच खेलने के बाद फ़ाइनल मुकाबले में जीत दर्ज की। आपको बता दें कि सुहास इससे पहले भी पैरालंपिक खेलों में भारत के लिए कई मेडल जीत चुके है। अभी कुछ दिनों पहले ही स्पेन में आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता था।

पत्नी पीसीएस ऑफिसर ऋतु सुहास भी करती है मॉडलिंग

खेल सचिव के पद पर तैनात आईएएस सुहास एल. वाई की पत्नी गाजियाबाद की एडीएम है। ऋतु सुहास प्रशासनिक अधिकारी होने के अलावा जानी-मानी मॉडल, फैशन डिजाइनर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी हैं। साल 2019 में उन्होंने मिसेज इंडिया का खिताब जीता, जिससे उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली थी।ऋतु सुहास ताज महोत्सव के अलावा उत्तर प्रदेश खादी ग्राम उद्योग को प्रमोट करने के लिए भी कई फैशन शो कर चुकी हैं। खादी,लोकल फैब्रिक और बुनकरों को प्रमोट करने लिए ऋतु सुहास आम तौर पर फैशन शो करती रहती है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें