बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 6 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 6 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 6 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 6 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 6 घंटे पहले

जूनियर एशिया कप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली मुमताज का हुआ भव्य स्वागत

Blog Image

हाल ही में भारत ने हॉकी जूनियर महिला एशिया कप का खिताब जीता है। भारत की जूनियर महिला हॉकी टीम ने इसके साथ ही इतिहास रच दिया है। आपको बता दे कि भारत ने पहली बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया है। फाइनल में टीम इंडिया के सामने साउथ कोरिया थी। लेकिन भारत ने सबसे सफल टीम साउथ कोरिया को  2-1 से हरा दिया। अब टीम में शामिल यूपी के लखनऊ की बेटी मुमताज खान की भी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। भारतीय जूनियर महिला एशिया कप टीम का हिस्सा रही मुमताज रविवार को अपने घर लखनऊ पहुंची तो उनका जोरदार स्वागत किया गया।

इस दौरान परिवार के लोग काफी खुश थे और का कहना है कि अब एक ही सपना है की बेटी ओलंपिक में देश के लिए मेडल जीते। मुमताज के पिता ने कहा कि मेरी बेटी 100 बेटों के बराबर है। आपको बता दें कि मुमताज के माता- पिता ठेले पर सब्जी बेचकर गुजर बसर करते हैं। उन्‍होंने अपनी बेटी के सपनों को पूरा करने के लिए रात-दिन एक कर दिया और अब बेटी ने परिवार सहित देश का मान बढ़ाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मन की बात कार्यक्रम में जूनियर महिला एशिया कप का खिताब जीतने के लिए टीम को बधाई दी है।   

अन्य ख़बरें