बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 9 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 9 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 9 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 9 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 9 घंटे पहले

पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत पर ठगी के आरोप, केरल में FIR दर्ज

Blog Image

पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंत पर ठगी के आरोप लगे हैं जिसके चलते उन पर केरल में केस दर्ज हुआ है। केरल के चूंडा के रहने वाले शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि राजीव कुमार और वेंकटेश किनी ने 25 अप्रैल, 2019  से अलग-अलग तारीखों पर उनसे कुल 18.70 लाख रुपए लिए। इन लोगों ने दावा किया है कि वे कर्नाटक के कोल्लूर में एक खेल अकादमी बनाएंगे। राजीव और वेंकटेश की कंपनी में श्रीसंत की हिस्सेदारी है। 

किन धाराओं में दर्ज हुआ केस- 

शिकायतकर्ता सरीश गोपालन ने कहा कि अकादमी में भागीदार बनने का मौका और लालच दे कर उनसे निवेश कराया गया। श्रीसंत और उनके दो अन्य साथियों पर  IPC की धारा 420 (धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति की डिलीवरी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

दो बार वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे हैं श्रीसंत-

आपको बात दें कि एस श्रीसंत टी-20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 की विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे हैं।  श्रीसंत ने भारत के लिए 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी-20 खेले हैं। IPL के 44 मैच में  40 विकेट एस श्रीसंत के नाम हैं।

फिक्सिंग के आरोप में श्रीसंत पर लगा था बैन-

गौरतलब है कि मई 2013 में दिल्ली पुलिस ने स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में श्रीसंत और राजस्थान रॉयल्स के दो साथी खिलाड़ियों अजीत चंडिला और अंकित छवन को गिरफ्तार किया था। BCCI ने इसके बाद तीनों खिलाड़ियों को बैन कर दिया था। हालांकि, इन आरोपों के खिलाफ श्रीसंत ने लंबी लड़ाई और साल 2015 में विशेष अदालत ने उन्हें आरोपों से बरी कर दिया था।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें