बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 5 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 5 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 5 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 5 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 5 घंटे पहले

Cheteshwar Pujara को Team India में नहीं मिली जगह

Blog Image

भारतीय टीम अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली है। इसके लिए बीसीसआई ने टीम का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज इस दौरे पर 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगे। टीम में चेतेश्वर पुजारा को जगह नहीं दिए जाने पर लगातार सवाल उठ रहे है, कहा जा रहा है कि इससे चितेश्वर पुजारा का टेस्ट करियर खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि वह लंदन में खेले गए WTC फाइनल का हिस्सा थे लेकिन उन्होंने भारतीय फैंस को काफी निराश किया। पुजारा का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच की दोनों पारियों में सिर्फ 41 रन  ही बना सके थे। WTC फाइनल में जब उन्होंने ऐसा प्रदर्शन किया तो फैंस उनसे काफी नाराज हुए। इसी को देखते हुए उन्हें टीम से बाहर किया गया है। 

टेस्ट में पुजारा ने किया है बेहतरीन प्रदर्शन 

पुजारा की पिछली 10 टेस्ट पारियों की बात करें तो पुजारा ने पिछले 10 टेस्ट मैचों में सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है। उन्होंने इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 7, 0, 31, 1, 59, 42, 14 और 27 रन बनाए। इसके अलावा बात करें उनके करियर की तो 35 साल के पुजारा ने अब तक अपने करियर में 103 टेस्ट और 5 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 19 शतक और 35 अर्धशतक की मदद से कुल 7195 रन बनाए। उन्होंने 2010 में इस फॉर्मेट के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। वनडे की 5 पारियों में वह सिर्फ 51 रन ही बना सके।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें