बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 9 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 9 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 9 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 9 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 9 घंटे पहले

ICC रैंकिंग में बड़ा बदलाव, रवि बिश्नोई बने नंबर 1 बॉलर

Blog Image

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 4–1 से हराकर अपने नाम कर लिया। पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। सूर्या एंड कंपनी ने इस जीत के साथ ही वनडे विश्व कप के फाइनल में मिली हार का हिसाब भी चुकता किया और ICC रैंकिंग में भी अपना दबदबा बनाने में सफल रहे।

आईसीसी रैंकिंग में भारतीयों का बोलबाला-

भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के बाद अब आईसीसी ने टी20 रैंकिंग जारी कर दी है। जिसमें भारतीय प्लेयर्स की रैंकिंग में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। दाएं हाथ के भारतीय लेग स्पिनर रवि बिश्नोई दुनिया के नंबर 1 टी20 गेंदबाज बन गए हैं। आपको बता दें इससे पहले रवि बिश्नोई 19 वे पायदान पर थे। इस मामले में उन्होंने अफगानिस्तान के राशिद खान को पछाड़ दिया। वहीं, टी20 रैंकिंग में बल्लेबाजों में टॉप पर सूर्यकुमार यादव काबिज हैं। 

रवि बिश्नोई को मिला मेहनत का फल-

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को प्लेयर ऑफ द सीरीज से नवाजा गया था, क्योंकी उन्होंने पूरी सीरीज में कुल 9 विकेट झटके थे। रवि बिश्नोई दुनिया के नंबर-1 टी20 गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने राशिद खान को पीछे छोड़ दिया है। इससे पहले  राशिद खान पहले स्थान पर काबिज थे।  वहीं अब राशिद खान दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। तीसरे स्थान पर आदिल राशिद और वानिंदु हरंगा हैं और पांचवें स्थान पर महीश तीक्षणा हैं।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें