ब्रेकिंग न्यूज़

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन पूर्व गवर्नर का RML अस्पताल में चल रहा था इलाज सत्यपाल मलिक कार्यकाल के दौरान ही अनुच्छेद 370 को निरस्त किया गया किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक Uttarkashi Cloud burst: धराली में बादल फटने से भारी तबाही Uttarkashi Cloud burst:चार की मौत Uttarkashi Cloud burst:मलबे में दबे कई लोग पंचतत्व में विलीन हुए शिबू सोरेन, बेटे हेमंत सोरेन ने दी मुखाग्नि

एशिया कप विजेता हॉकी खिलाड़ियों का लखनऊ में हुआ सम्मान

Blog Image

जूनियर एशिया कप की विजेता हॉकी टीम के सदस्य कप्तान उत्तम सिंह, विष्णु कांत सिंह, मुमताज खान, आमिर अली और सदानंद तिवारी के साथ राष्ट्रीय चैंपियन बने यूपी की सब जूनियर हॉकी टीम के खिलाड़ियों को लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में सम्मानित किया गया। मंगलवार को यूपी के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने सभी खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार और मेडल देकर सम्मानित किया। सभी खिलाड़ी सम्मान पाकर काफी उत्साहित दिखे। 

खिलाड़ियों को दिए गए तीन-तीन लाख रुपए

केडी सिंह स्टेडियम में एशिया कप के विजेता खिलाड़ियों को तीन-तीन लाख रूपये और सब जूनियर हॉकी टीम के तमाम खिलाड़ियों को बीस-बीस हजार रूपये  नगद पुरस्कार दिए गए। इस अवसर पर खेल मंत्री ने कहा कि यूपी सरकार खिलाड़ियों को लगातार प्रोत्साहित कर रही है। इसको लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव खेल डॉ नवनीत सहगल ने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें