बड़ी खबरें

राजस्थान रीट परीक्षा का परिणाम घोषित, 6.36 लाख अभ्यर्थी हुए पास 9 घंटे पहले राजस्थान, पंजाब के बॉर्डर के पास बसे इलाकों में ब्लैकआउट:जम्मू-कश्मीर में भी हाई अलर्ट 9 घंटे पहले ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने 'राष्ट्रीय एकता रैली' में लिया हिस्सा 8 घंटे पहले बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तानी पीएम ने अमेरिकी विदेश मंत्री से की बातचीत 8 घंटे पहले पाकिस्तान ने जम्मू पर सुसाइड ड्रोन्स से किया हमला, एयरपोर्ट को बनाया निशाना 8 घंटे पहले

CM योगी का ऐलान, 4000 किसानों को राम मंदिर के दर्शन कराएगी सरकार

Blog Image

राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने कहा है कि उनकी सरकार 4 हजार किसानों को अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला के दर्शन कराएगी। सीएम योगी ने ये ऐलान लखनऊ में सीएसआईआर और सीमैप द्वारा आयोजित किसान मेला 2024 में किया। आपको बता दें कि इस मेले में देशभर के 15 राज्यों के किसान शामिल हुए हैं। इस मौके पर उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का भी जिक्र किया। सीएम ने कहा कि प्रदेश में इस समय चार कृषि विश्वविद्यालय हैं और अब जल्द ही पांचवां भी खुलेगा। किसान खुशहाल होगा तो देश भी खुशहाल होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर सीमैप द्वारा विकसित एरोमा एप का लोकार्पण भी किया। इसके माध्यम से किसान और उद्यमी सीधे जुड़कर आपस में बातचीत कर सकेंगे। इससे किसानों और उद्योग के बीच की दूरी को कम किया जा सकेगा।

15 राज्यों से आए किसान-

दो दिन तक आयोजित होने वाले इस किसान मेले में देश के 15 राज्यों से करीब 4000 किसाने शामिल हुए हैं। इस मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय और स्टार्टअप को बढ़ावा देना है। मेले में केरल, नागालैंड और मेघालय के किसानों का समावेश हुआ है। इस मेले में करीब 1000 महिलाएं भी शामिल हुई हैं। ये महिलाएं विभिन्न उद्यमों से जुड़ी हुई हैं। आपको बता दें कि इस  किसान मेले का आयोजन लंबे समय से किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य किसानों की आय में नई तकनीकों के माध्यम से बढ़ोतरी करना है। इस मेले के माध्यम से कृषि में इस्तेमाल होने वाले औषधीय पौधों की उन्नत किस्मों और नई तकनीकों की जानकारी दी जाती है। जिससे उन्नत किस्मों और तकनीकों तक किसानों की पहुंच को आसान बनाया जा सके।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें