बड़ी खबरें

तीन करोड़ किराना दुकानों को खतरे में डाल रहे 'डार्क स्टोर', अब सड़कों पर उतरेंगे नौ करोड़ व्यापारी 4 घंटे पहले बिहार चुनाव: मौजूदा विधानसभा में 68% विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज 4 घंटे पहले पुर्तगाल में रह रहे 18 हजार विदेशी निकाले जाएंगे, चुनाव से पहले सरकार ने किया ऐलान, 4,500 को स्वेच्छा से देश छोड़ने का आदेश 4 घंटे पहले ट्रम्प के टैरिफ ने रोकी दक्षिणपंथी पार्टियों की जीत,कनाडा के बाद ऑस्ट्रेलिया में बनी वामपंथी सरकार, सर्वे में पिछड़ने के बाद भी जीते अल्बनीज 4 घंटे पहले कानपुर में छह मंजिला इमारत में लगी आग,जूता कारोबारी, पत्नी, तीन बेटियों समेत छह की जलकर मौत, शॉर्ट सर्किट से हादसे की आशंका 4 घंटे पहले पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका...सेंधा नमक के ऑर्डर रद्द 4 घंटे पहले यूपी के कई जिलों में गिरे ओले, पूर्वांचल में हुईं चार मौतें, आज कई इलाकों में हो सकती है बारिश 3 घंटे पहले राहुल गांधी भारतीय हैं या ब्रिटिश:लखनऊ हाईकोर्ट में फैसला आज; केंद्र सरकार दाखिल करेगी जवाब 2 घंटे पहले वक्फ कानून से जुड़े मामले की 'सुप्रीम' सुनवाई टली, अगली तारीख 15 मई तय; संवैधानिक वैधता को दी गई है चुनौती 2 घंटे पहले

UPPCL विभाग में कार्यकारी सहायक के पदों पर निकली भर्ती | जानिए कैसे और कब तक कर सकते हैं आवेदन ?

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानी UPPCL डिपार्टमेंट में कार्यकारी सहायक मतलब Executive Assistant के पदों पर भर्ती निकली है। 

कुल 1,033 पदों पर UPPCL डिपार्टमेंट में भर्ती होगी जिसमें 416 पदों पर अनारक्षित यानी सामान्य श्रेणी के, 103 पदों पर EWS श्रेणी के, 278 पदों पर अन्य पिछड़ा वर्ग के, 216 पदों पर अनुसूचित जाति श्रेणी के और 20 पदों पर अनुसूचित जनजाति के लिए भर्ती होनी है 

आयु सीमा की बात करें तो आवेदक उम्मीदवारों की आयु एक जनवरी, 2022 को 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता में - उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की हिंदी में टाइपिंग स्पीड न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया : लिखित और टाइपिंग टेस्ट के आधार पर होगी जिसमें लिखित परीक्षा के 2 पेपर अभ्यर्थियों को देने होंगे। पहला पेपर NIELIT के CCC लेवल का होगा जिसमें 50 mcq प्रश्नों को हल करना होगा और इस परीक्षा में कम से कम 20 अंक लाने अनिवार्य होंगे जबकि दूसरे पेपर में सामान्य ज्ञान, तार्किक ज्ञान, सामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेज़ी से जुड़े 180 प्रश्न पूछे जायेंगे और ये सभी प्रश्न 1 नंबर के होंगे और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि माइनस मार्किंग इस परीक्षा का हिस्सा होगी। 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें