बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट एक घंटा पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट एक घंटा पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग एक घंटा पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम एक घंटा पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की एक घंटा पहले

4 राज्यों के चुनाव परिणाम पर क्या बोले राहुल, पीएम ने क्या दिया जनता को भरोसा ?

Blog Image

5 राज्यों में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में से 4 के नतीजे आज घोषित कर दिए गए। जहां मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा बहुमत से जीती है। वहीं, तेलंगाना में कांग्रेस को बहुमत मिला है। आइए आपको बताते हैं कांग्रेस की करारी हार पर क्या कहा राहुल गांधी ने और पीएम मोदी ने बीजेपी के विजय पर जनता को क्या भरोसा दिया। 

हमें ना रुकना है, ना थकना है-

सबसे पहले बात पीएम मोदी की जिन्होंने कहा कि मैं लोगों को भरोसा देता हूं कि आपके कल्याण के लिए हम निरंतर अथक परिश्रम करते रहेंगे। मोदी ने कहा कि हम विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं, हमें ना रुकना है और ना ही थकना है। हमें भारत को विजयी बनाना है। 

'जनता के दिल में सिर्फ और सिर्फ मोदी -

वहीं तीन राज्यों में मिल रही जीत पर गृहमंत्री अमित शाह ने एक्‍स पर ट्वीट कर कहा, है कि जनता के दिल में सिर्फ और सिर्फ मोदी जी हैं। आज के चुनाव परिणामों ने यह साबित कर दिया है कि तुष्टीकरण और जाति में बांटने की राजनीति के दिन अब समाप्त हो गए हैं। नया भारत पॉलिटिक्स ऑफ परफॉरमेंस पर वोट देता है। इस अपार समर्थन के लिए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की जनता को मैं नमन करता हूं। भाजपा की इस भव्य विजय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत-बहुत बधाई।

राहुल ने कहा विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी-

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हार स्‍वीकार करते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं। विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी। वहीं तेलंगाना में कांग्रेस की जीत पर कहा कि तेलंगाना के लोगों को मेरा बहुत धन्यवाद - प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा हम जरूर पूरा करेंगे। सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें