बड़ी खबरें

उत्तराखंड के बाद हिमाचल के किन्नौर में बादल फटा:कैलाश यात्रा रुकी 5 घंटे पहले उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बारिश से सड़कों पर भरा पानी 5 घंटे पहले रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, 5.5% पर बरकरार; अगस्त एमपीसी बैठक के बाद बोले गवर्नर संजय मल्होत्रा 5 घंटे पहले लोकसभा-राज्यसभा 12 बजे तक स्थगित; पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को दी गई श्रद्धांजलि 5 घंटे पहले Bareilly में सीएम योगी बोले- 2017 से पहले नौकरियों की होती थी डकैती, चाचा-बबुआ करते थे वसूली 3 घंटे पहले

छत्तीसगढ़ में हुआ मंत्रिमंडल का विस्तार, लक्ष्मी राजवाड़े समेत 9 विधायकों ने ली शपथ

Blog Image

छत्तीसगढ़ में आज विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण हुआ। जिसमें राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने 9 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई। इस दौरान पुराने और नए चेहरे दोनों को मौका मिला। साथ ही पहली बार विधायक बनी लक्ष्मी राजवाड़े को भी शपथ दिलाई गई। इससे पहले 13 दिसंबर 2023 को छ्त्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इसके बाद से ही उनके मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर लगातार चर्चाएं हो रही थीं और आज यह विस्तार हो गया। अब जल्द ही मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया जाएगा। वहीं शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए।

 राज्यपाल ने 9 विधायकों को दिलाई मंत्री पद की शपथ-  

आपको बता दें कि राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने सबसे पहले बृजमोहन अग्रवाल को मंत्री पद की शपथ दिलाई। इसके बाद दूसरे नंबर पर रामविचार नेताम ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। तीसरे नम्बर पर एससी वर्ग का बड़े चेहरे दयालदास बघेल ने मंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद चौथे नंबर पर केदार कश्यप ने शपथ ली। वह इससे पहले भी तीन विधायक रहे चुके हैं। पांचवें नंबर पर लखनलाल दंवांगन ने मंत्री पद की शपथ ली। उन्होंने मंत्री जयसिंह को चुनाव में हराया था। वह महापौर भी रह चुके हैं और वह दूसरी बार विधायक बने हैं। 

लक्ष्मी राजवाड़े कांग्रेस नेता पारसनाथ को 43 हजार वोटों से हराया-

इसके अलावा श्यामबिहारी जायसवाल, पूर्व आईएएल अधिकारी ओपी चौधरी, टंकराम वर्मा और लक्ष्मी राजवाड़े ने मंत्री पद की शपथ ली। बता दे कि लक्ष्मी राजवाड़े पहली बार विधायक बनी हैं और वह सबसे कम उम्र की कैबिनेट मंत्री हैं। लक्ष्मी शुरू से ही भाजपा संगठन में सक्रिय रही हैं और उन्होंने अपने पहले ही चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेता पारसनाथ राजवाड़े को 43 हजार से अधिक मतों से हराकर जीत दर्ज की। पारसनाथ राजवाड़े दो बार के कांग्रेस विधायक थे। वह सरगुजा संभाग और सूरजपुर जिले के भटगांव विधानसभा क्षेत्र से लक्ष्मी राजवाड़े पहली बार विधायक बनी और वह मंत्रिमंडल की इकलौती महिला मंत्री बनाई गई हैं। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें