बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 5 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 5 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 5 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 5 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 5 घंटे पहले

MP में मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, 28 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

Blog Image

मध्य प्रदेश में आज नई सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार हुआ है। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने 28 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई। इनमें से 18 विधायक कैबिनेट मंत्री और 10 विधायक राज्य मंत्री हैं। इस दौरान राजभवन में सीएम डॉ. मोहन यादव और दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ाऔर राजेंद्र शुक्ल मौजूद रहे।

18 विधायकों ने  कैबिनेट मंत्री के पद की ली शपथ-

आपको बता दे कि मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव के मंत्रिमण्डल का शपथ ग्रहण समारोह दोपहर साढ़े 3 बजे राजभवन में हुआ। कैबिनेट मंत्री के पद पर शपथ लेने वालों में कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, करण सिंह वर्मा, उदयप्रताप सिंह, एदल सिंह कंषाना, कुंवर विजय शाह, तुलसीराम सिलावट, निर्मला भूरिया, गोविंद सिंह राजपूत, विश्वास सारंग नारायण सिंह कुशवाह, नागर सिंह चौहान, चैतन्य काश्यप, इंदर सिंह परमार, राकेश शुक्ला, प्रद्युम्न सिंह तोमर संपतिया उईके ने अकेले शपथ ली। शपथ के बाद उन्होंने राज्यपाल के पैर छुए।

10 विधायकों ने राज्य मंत्री के रूप में ली शपथ- 

इसके अलावा राज्यमंत्री के रुप में कृष्णा गौर, धर्मेंद्र लोधी, दिलीप जायसवाल, लखन पटेल, नारायण सिंह पंवार, गौतम टेटवाल, नरेंद्र शिवाजी पटेल, प्रतिमा बागरी, राधा सिंह और दिलीप अहिरवार ने शपथ ली। 

3 दिसंबर को आए थे चुनाव के नतीजे- 

आपको बता दे कि नवंबर में पांच राज्यों के चुनाव हुए थे इसके बाद 3 दिसंबर को 4 राज्य राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मध्य प्रदेश के नतीजे आए थे। मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार की वापसी हुई। इसके बाद 13 दिसंबर को डा. मोहन यादव ने सीएम पद की शपथ ली थी। आज 28 विधायकों ने मंत्री के पद पर शपथ ली है अब जल्द ही मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया जाएगा। 

 

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें