बड़ी खबरें

उत्तराखंड के बाद हिमाचल के किन्नौर में बादल फटा:कैलाश यात्रा रुकी 4 घंटे पहले उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बारिश से सड़कों पर भरा पानी 4 घंटे पहले रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, 5.5% पर बरकरार; अगस्त एमपीसी बैठक के बाद बोले गवर्नर संजय मल्होत्रा 4 घंटे पहले लोकसभा-राज्यसभा 12 बजे तक स्थगित; पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को दी गई श्रद्धांजलि 4 घंटे पहले Bareilly में सीएम योगी बोले- 2017 से पहले नौकरियों की होती थी डकैती, चाचा-बबुआ करते थे वसूली 3 घंटे पहले

शूट‍िंग के दौरान घायल हुए शाहरुख खान,अस्‍पताल में हुई सर्जरी

Blog Image

सुपरस्टार शाहरुख़ ख़ान के फैंस के लिए बुरी खबर है। शाहरुख़ ख़ान शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। अमेरिका में शूटिंग कर रहे शाहरुख खान का एक्सीडेंट हो गया है। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। शाहरुख की एक माइनर सर्जरी भी करनी पड़ी है। जानकारी के मुताबिक शाहरुख खान अमेरिका के लॉस ऐंज‍िल‍िस में अपने आने वाले प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे थे जहां उनका एक्सीडेंट हुआ। इस दुर्घटना में शाहरुख खान की नाक पर चोट लगी है । सूत्रों के हवाले से खबर दी गई है कि शाहरुख खान अपनी नई फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग के दौरान उनकी नाक में चोट लगी और खून बहने लगा उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी नाक से बहते खून को रोकने के लिए एक माइनर सर्जरी करनी पड़ी।ऑपरेशन के बाद शाहरुख नाक पर बैंडेज लगाए नजर आए।

आपको बता दें कि पिछले 5 साल से शाहरुख खान पर्दे से दूर थे लेकिन इसी साल जनवरी में पठान के साथ उन्होंने पर्दे पर धमाकेदार एंट्री की थी। निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म में दीपिका और जॉन अब्राहम भी नजर आए थे। पठान के बाद अब शाहरुख खान जवान में नजर आने वाले हैं। जवान को लेकर शाहरुख खान के फैंस काफी एक्साइटेड हैं। दिलचस्प बात यह है कि शाहरुख की इस फिल्म में साउथ इंडस्ट्री के कई सितारे नजर आने वाले हैं। शाहरुख खान के साथ इस फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति भी नजर आने वाले हैं। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के प्रोडक्शन  में बन रही है ये फिल्म इसी साल 7 सितंबर को रिलीज होने वाली है।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें