बड़ी खबरें

बिहार में हटाए गए 65 लाख मतदाताओं के नाम, शीर्ष अदालत ने चुनाव आयोग से शनिवार तक मांगी जानकारी 14 घंटे पहले PM मोदी गलवान झड़प के बाद पहली बार चीन जाएंगे:SCO समिट में शामिल होंगे; मोदी 11 साल में 5 बार चीन जा चुके हैं 13 घंटे पहले उत्तरकाशी में जलप्रलय: मलबे के बीच जिंदगी की तलाश...राहत-बचाव कार्यों में जुटे 225 से अधिक जवान 11 घंटे पहले उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA को शिंदे का बिना शर्त समर्थन, दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद एलान 11 घंटे पहले

आने वाला है पंचायत का तीसरा पार्ट !

Blog Image

पंचायत वेब सीरीज के दो सीजन की धमाकेदार सफलता के बाद अब दर्शकों को इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है। अगर आपको भी इसके तीसरे सीजन का इंतजार है तो बता दें कि आपका इंतजार अब खत्म होने वाला है। जितेंद्र कुमार रघुवीर यादव और नीना गुप्ता अभिनीत कमेटी ड्रामा web-series पंचायत को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।  दर्शकों के बीच इसका एक अलग ही क्रेज देखने को मिला था। इसी को देखते हुए पंचायत के तीसरे सीजन की शूटिंग  शुरु हो गई है।   

नीना गुप्ता वीडियो शेयर कर क्या लिखा-
पंचायत की मंजू देवी यानी नीना गुप्ता ने हाल ही में सीरीज की शूटिंग के सेट से लेटेस्ट वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही दर्शक इसके तीसरे सीजन के जल्द आने के कयास लगाए जाने शुरू हो गये हैं। 40 डिग्री में हो रही पंचायत की शूटिंग में नीना गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पंचायत-3 के सेट से  एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है 'एक एक्टर की धूप कथा"
इस वीडियो में नीना गुप्ता कह रही हैं '' 40 डिग्री है बहुत गर्म है छाता ऊपर से निकल जाता है और धूप मुंह में लगती है। सब जल गया, जब मैं मुंबई में आऊंगी तो वहां हमें लोग पहचानेंगे भी नहीं कोई बात नहीं, एक्टिंग करनी है तो'' इसके साथ ही नीनी गुप्ता ठीक मंजू देवी वाले एक्शन करती नजर आ रही हैं कभी वो अपनी आंखों से तो कभी हाथों से बात करती दिख रही हैं। वीडियो में पंचायत वाले लुक में नज़र आ रही हैं नीना गुप्ता। उन्होंने पिंक कलर की कॉटन की साड़ी पहन रखी है। माथे पर बड़ी सी बिंदी और गले में एक माला भी पहन रखी है। नीना गुप्ता का ये लुक देखकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। उनको पूरी उम्मीद है कि अब पंचायत का तीसरा पार्ट जल्द ही देखने को मिलेगा। 

अन्य ख़बरें