बड़ी खबरें

उत्तराखंड के बाद हिमाचल के किन्नौर में बादल फटा:कैलाश यात्रा रुकी 4 घंटे पहले उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बारिश से सड़कों पर भरा पानी 4 घंटे पहले रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, 5.5% पर बरकरार; अगस्त एमपीसी बैठक के बाद बोले गवर्नर संजय मल्होत्रा 4 घंटे पहले लोकसभा-राज्यसभा 12 बजे तक स्थगित; पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को दी गई श्रद्धांजलि 4 घंटे पहले Bareilly में सीएम योगी बोले- 2017 से पहले नौकरियों की होती थी डकैती, चाचा-बबुआ करते थे वसूली 3 घंटे पहले

अक्षय ने सद्गुरु के लिए रखी OMG-2 की स्पेशल स्क्रीनिंग, फिल्म पर क्या बोले सद्गुरु ?

Blog Image

अक्षय कुमार इनदिनों अपनी अपकमिंग फिल्म OMG-2 को लेकर खासे चर्चा में हैं। उनकी फिल्म को लेकर अभी भी विरोधियों की आवाजें सुनाई पड़ जाती हैं। अक्षय कुमार की ये फिल्म OMG-2, 11 अगस्त को रिलीज होनी है ऐसे में अक्षय कुमार ने  कोयंबटूर के ईशा योग केंद्र में सद्गुरु के लिए अपनी अपकमिंग फिल्म ओएमजी 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया।  सद्गुण ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह अक्षय कुमार के साथ नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने फिल्म को लेकर भी अपनी राय भी रखी है, और  बताया है कि उन्हें ओमजी 2 कैसी लगी। 

सद्गुरु OMG-2 फिल्म पर दी प्रतिक्रिया-

सद्गुरु ने अपने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया है। उसमें वह बगीचे में अक्षय कुमार के साथ  फ्रिस्बी  खेलते हुए नजर आ रहे हैं। सतगुरु ने ट्विटर पर लिखा नमस्कारम @अक्षय कुमार, ईशा योग केंद्र में आप का आना और ओह माय गॉड टू के बारे में सीखना अद्भुत है। अगर हम एक  ऐसा समाज बनाना चाहते हैं, जो अपनी महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के प्रति संवेदनशील है तो युवाओं को अपनी शारीरिक जरूरतों को संभालने के बारे में सीखना सबसे जरूरी है । अब समय आ गया है कि हमारी शिक्षा व्यवस्था हमारे युवाओं को पूरी तरह से उनके शरीर दिमाग और भावनाओं को संभालने की तरफ ध्यान दें। 

अक्षय कुमार ने ट्वीट कर सद्गुरु का जताया आभार-

बदले में अक्षय कुमार ने उनके दयालु शब्दों के लिए उनका आभार व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है नमस्कारम @सद्गुरु, ईशा योग केंद्र का दौरा करना एक सम्मान की बात थी। यह मेरे अब तक के सबसे अच्छे अनुभव में से एक अनुभव था। ओएमजी 2 देखने और आपकी ज्ञानवर्धक दयालु प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद। यह मेरे और मेरी पूरी टीम के लिए बहुत बड़ी बात है कि आपको यह फिल्म पसंद आई और आपने हमें आशीर्वाद दिया।

कांति मुद्गल की जिंदगी की कहानी है OMG 2

अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म एक सोशल कॉमेडी ड्रामा है। यह एक आम आदमी कांति शरण मुद्गल की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमते है। कांति के किरदार में आपको पंकज त्रिपाठी नजर आएंगे। भगवान शिव में पूरा विश्वास रखते हैं। उसके बेटे के साथ एक हादसा होता है। जिसकी वजह से वो देश की शिक्षा प्रणाली को कोर्ट तक लेकर जाता है। अपने बेटे की शान की खातिर वो देश की शिक्षा प्रणाली से लड़ता है। उसकी इस लड़ाई में अक्षय कुमार शिव दूत के रूप में उसका साथ देते हैं। 

अक्षय और पंकज के साथ 'राम' भी आएंगे नज़र -

एक्टर अक्षय कुमार डायलॉग, सिक्स पैक और चेहरे पर मुस्कान के साथ शिव के अवतार में बढ़िया नजर आ रहे हैं। जैसे उनका कृष्ण अवतार लोगों के दिलों में घर कर गया था वैसे ही अक्षय का शिव वाला अवतार भी ऑडियंस को मंत्रमुग्ध कर देगा। पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार को एक साथ स्क्रीन पर देखने का मजा ही अलग होने वाला है। फिल्म के ट्रेलर में फिल्म के कलाकारों की परफॉर्मेंस की झलक देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि मूवी काफी धमाकेदार होने वाली है।ओएमजी 2 में अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी के अलावा यामी गौतम, पवन मल्होत्रा, गोविंद नामदेव और अरुण गोविल भी नज़र आने वाले हैं। फिल्म को अमित राय ने डायरेक्ट किया है। ये केप ऑफ गुड  फिल्म्स , अश्विन वर्दे, विपुल शाह, राजेश बहल के प्रोडक्शन तले बनी है।  फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें