बड़ी खबरें

राहुल ने फिर लगाया मतदाता सूची में हेरफेर का आरोप; चुनाव आयोग ने मांगा शपथ-पत्र 4 घंटे पहले 'लिखित में प्रमाणित करें', मतदाता सूची हेरफेर के राहुल के दावों पर चुनाव आयोग की दो-टूक 4 घंटे पहले 'ट्रंप जैसा जोकर नहीं समझता, कैसे काम करता है वैश्विक व्यापार..', AIMIM प्रमुख ओवैसी ने कसा तंज 4 घंटे पहले Uttarakhand: 14 अगस्त को होगा जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के लिए चुनाव, आचार संहिता लागू 4 घंटे पहले

गरीबों को महंगी बिजली से राहत, यूपी सरकार ने दिया अनुदान

Blog Image

गरीबो को मुफ्त बिजली कनेक्शन देने के साथ-साथ यूपी सरकार अब उनको बिजली बिल में भी छूट देने जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने गरीबों को सस्ती दर पर बिजली उपलब्ध कराने के लिए अनुदान देने का निर्णय किया है। आपको बता दें कि 6.50 रूपये यूनिट वाली बिजली पर 3.50 रूपये सब्सिडी सरकार ने दी हैं। जिसके कारण बीपीएल परिवारों को अब प्रति यूनिट बिजली पर 3.50 रूपये तक की छूट मिलेंगी।

सरकार ने दिया 54 प्रतिशत अनुदान 

यूपी सरकार ने लगभग 54 प्रतिशत का अनुदान दिया है। इस अनुदान से अब गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगों को तीन रूपये यूनिट बिजली मिलेगी। महंगी बिजली से राहत देने के लिए सरकार अपने खजाने से 15 करोड़ से अधिक रूपये खर्च करेगी।  

किसानों को भी मिलेगी राहत 

यूपी सरकार बीपीएल परिवारों के अतिरिक्त अन्य किसानों को भी बिजली बिल में राहत दी है। किसानों को महंगी बिजली बिल से राहत देने के लिए सरकार 2. 70 रूपये तक सब्सिडी देंगी। इसमें सबसे महत्वपूर्ण अगर मीटर नहीं लगा है तो इसके लिए भी सरकार 435 रूपये हर महीने अनुदान दे रही है। सिंचाई के लिए सस्ती बिजली आसानी से किसानों को मिल सके, इसके लिए सरकार प्रति माह 600 रूपये अनुदान देंगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मौजूदा समय में यूपी में बिजली आपूर्ति की औसत लागत प्रति यूनिट के हिसाब से 7 रूपये से अधिक है। सरकार ने अन्य उद्योगों के लिए भी अनुदान देकर महंगी बिजली से राहत दी है। 

अन्य ख़बरें