बड़ी खबरें

बिहार में हटाए गए 65 लाख मतदाताओं के नाम, शीर्ष अदालत ने चुनाव आयोग से शनिवार तक मांगी जानकारी 13 घंटे पहले PM मोदी गलवान झड़प के बाद पहली बार चीन जाएंगे:SCO समिट में शामिल होंगे; मोदी 11 साल में 5 बार चीन जा चुके हैं 13 घंटे पहले उत्तरकाशी में जलप्रलय: मलबे के बीच जिंदगी की तलाश...राहत-बचाव कार्यों में जुटे 225 से अधिक जवान 11 घंटे पहले उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA को शिंदे का बिना शर्त समर्थन, दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद एलान 11 घंटे पहले

फल सब्जी उत्पादन में यूपी की बढ़ी भागीदारी

Blog Image

साल 2023 के लिए कृषि वानिकी पर राज्यवार जारी रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में फल सब्जी का उत्पादन हाल के वर्षों में काफी बढ़ा है। दस साल पहले राज्य में फल सब्जी उत्पादन की हिस्सेदारी देश में 7.2 प्रतिशत थी, लेकिन अब यह आंकड़ा बढ़कर 9.7 प्रतिशत हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक फल सब्जी के मामले में उत्पादन से प्राप्त आय यानी कि ग्रास वेल्यू आउटपुट 20.6 हजार करोड़ रुपये थी जो अब बढ़कर 38 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच गई।

फल सब्जी उत्पादन में कौन राज्य किस पायदान पर-
फल सब्जी उत्पादन में पश्चिम बंगाल की रैंकिंग कम होने के बावजूद भी ये अब भी नंबर एक पर बना हुआ है। फल सब्जी उत्पादन में देश में इस राज्य की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा यानी कि 11.7 प्रतिशत रही है। वही महाराष्ट्र इस मामले में 9.6 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दूसरे पायदान पर, तमिलनाडु 7.6 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर रहा और यूपी बढ़त दर्ज करते हुए 9.7 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ चौथे स्थान पर रहा। वैसे देखा जाए तो एक ओर जहां पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और तमिलनाडू भले ही इस लिस्ट में टॉप थ्री पोजीशन्स पर काबिज़ हैं पर पिछले एक दशक में देखा जाए तो इन तीनों ही राज्यों की हिस्सेदारी घटी है। वहीं यूपी, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, गुजरात ने इस मामले में अच्छी प्रगति दिखाई है।बता दें रिपोर्ट के मुताबिक ग्रास वेल्यू आउटपुट (जीवीओ) के आधार पर विभिन्न फसलों में सबसे ऊपर अनाज का और उसके बाद फल सब्जी का नंबर आता है। दालों के मामले में भी यूपी 18.3 प्रतिशत जीवीओ में हिस्सेदारी के साथ नंबर एक पर है। जबकि 10 साल पहले इसका जीवीओ 18 हजार करोड़ रुपये का था जो अब बढ़कर 45 हजार करोड़ रुपये का हो गया।

 

अन्य ख़बरें