बड़ी खबरें

पंजाब के गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया हुआ अरेस्ट 5 घंटे पहले पाकिस्तान का दावा- भारत में किया साइबर अटैक, हैक की रक्षा से जुड़ी वेबसाइट 5 घंटे पहले वित्त मंत्री की ADB अध्यक्ष से मुलाकात, पाक को फंड में कटौती की मांग 5 घंटे पहले भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में शुरू किया काम 5 घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, आतंकी हमले की निंदा की 5 घंटे पहले

Digital लेनदेन में पहले स्थान पर यूपी

Blog Image

डिजिटल लेनदेन में इस वर्ष फरवरी में उत्तर प्रदेश  देश में पहले स्थान पर आ गया है। जबकि पिछले साल अप्रैल में यूपी दूसरे स्थान पर था। नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन के मुताबकि डिजिटल लेनदेन के मुकाबले में इस साल जनवरी में पश्चिम बंगाल पहले स्थान पर था और यूपी दूसरे नंबर पर था लेकिन जनवरी के बाद से ही यूपी पहले नंबर पर काबिज है। आपको बता दें कि यूपी सरकार डिजिटिल ट्रांजेक्शन पर काफी जोर दे रही है।

भ्रष्टाचार पर प्रहार के लिए डिजिटल ट्रांजेक्शन जरूरी-
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने ग्राम पंचायत स्तर पर डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहन देने के लिए समर्थ 2023 का शुभारंभ किया है। सीएम योगी ने कहा कि यूपी असीमित संभावनाओं वाला प्रदेश है। इन संभावनाओं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में तेजी से काम किया जा रहा है। बीसी सखियों का मॉडल यूपी में बखूबी काम कर रहा है। बीसी सखी बैंक की मिनी ब्रांच के रूप में कार्य कर रही हैं। इन्होंने लोगों को लोन दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि अभी  बैंकिंग के अलावा इनको अन्य कार्यों में भी भागीदार बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ग्राम पंचायत स्तर पर डिजिटल लेनदेन के प्रोत्साहन के लिए समर्थ 2023 के शुभारंभ एवं बीसी सखी के राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन के मौके पर कहीं। योगी ने कहा कि भ्रष्टाचार पर प्रहार के लिए डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देना होगा

20 हजार से अधिक बीसी सखियां होंगी नियुक्त-
56 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों में बैंकिंग लेनदेन के कार्यक्रमों में तेजी के साथ आगे बढ़ने के लिए साल 2020 में प्रधानमंत्री मोदी ने प्रयागराज में बीसी सखी की शुरूआत की थी। जिससे शासन की योजनाओं का लाभ हर तबके तक पहुंचाया जा सके। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया को महिलासशक्तीकरण का मॉडल दिया है। उन्होंने कहा कि इसी साल 20 हजार से अधिक बीसी सखियां अगस्त तक और नियुक्त की जाएंगी जिससे महिलासशक्तीकरण को और बढ़ावा दिया जा सके।

अन्य ख़बरें